SCO Summit: मोदी ने पहलगाम हमले का किया जिक्र, पुतिन-जिनपिंग के साथ दिखी अलग केमिस्ट्री, पाक पीएम हुए इग्नोर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने अचानक सुर्खियां बटोरी हैं. इस वीडियो में अंतरराष्ट्रीय मंच पर तीन बड़े नेताओं की मौजूदगी और उनकी आपसी बातचीत ने कूटनीति के जानकारों का ध्यान खींचा है. विशेषज्ञ इसे बदलते समीकरण और क्षेत्रीय राजनीति में नई तस्वीर का संकेत मान रहे हैं.

SCO समिट से ठीक पहले सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने कूटनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अनौपचारिक बातचीत करते और मुस्कुराते दिखाई देते हैं. तियानजिन में साझा हंसी-मजाक और हैंडशेक की ये झलकियां महज औपचारिकता नहीं, बल्कि भारत-रूस-चीन के बीच नई केमिस्ट्री और उभरते समीकरणों का संकेत मानी जा रही हैं.
ऐसे वक्त में जब अमेरिका और पश्चिम लगातार भारत पर ‘या हमारे साथ या उनके साथ’ वाली खेमेबंदी का दबाव बना रहे हैं, तीनों नेताओं का यह साथ एक मजबूत संदेश देता है कि नई बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था में दिल्ली, मॉस्को और बीजिंग समन्वय और स्वतंत्र रणनीति के जरिए अपनी जगह तय कर रहे हैं.
मोदी का कड़ा संदेश, पहलगाम हमले का जिक्र
समिट के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ दो टूक रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि “दुनिया को आतंकवाद पर दोहरे मानकों से बचना होगा. हाल ही में पहलगाम में हमने इसका कुरूप रूप देखा है.” मोदी ने याद दिलाया कि भारत सात दशक से आतंकवाद की मार झेल रहा है और SCO देशों को इस चुनौती पर एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए.
पुतिन और जिनपिंग के साथ तालमेल
मोदी ने अपने भाषण में ‘SCO’ को विस्तार देते हुए ‘Security, Connectivity and Opportunity’ पर बल दिया. उन्होंने चाबहार पोर्ट और इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और व्यापार के लिए अहम बताया.
मोदी ने पुतिन के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा. “प्रेसिडेंट पुतिन से हर मुलाकात हर्ष से भर देता है!” वहीं, शी जिनपिंग संग बैठक पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि कजान मुलाकात के बाद द्विपक्षीय रिश्तों में सकारात्मक गति आई है. दोनों नेताओं ने सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखने और पारस्परिक सम्मान व संवेदनशीलता पर आधारित सहयोग की अहमियत दोहराई.
पाक पीएम को ठंडी प्रतिक्रिया
समिट के ग्रुप फोटो सेशन में पीएम मोदी फ्रंट रो में तीन स्थान दूर शी जिनपिंग और दो स्थान दूर पुतिन से खड़े दिखाई दिए. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी फोटो में मौजूद थे, लेकिन आठ स्थान दूर. दिलचस्प दृश्य तब बना जब शरीफ ने शी जिनपिंग से गर्मजोशी से मिलने की कोशिश की, मगर चीनी राष्ट्रपति की ठंडी प्रतिक्रिया ने इसे सोशल मीडिया पर ‘डिप्लोमैटिक स्नब’ करार दिला दिया. इसने पाकिस्तान की कूटनीतिक स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Latest Stories

88 के पार रुपया ढहा, डॉलर में तेजी जारी, इस असंतुलन से भारत में कौन कमा रहा मुनाफा, किस पर आफत?

PM Modi-Xi Jinping SCO Meet: भारत-चीन साझेदारी पर जोर, शी जिनपिंग ने दिए 4 अहम सुझाव; कहा मजबूत होंगे रिश्ते

हाथी और ड्रैगन कैसे बन गए भारत-चीन की पहचान? कैसे नेहरु से लेकर मोदी तक हर दौर में रहा कूटनीतिक प्रतीक
