Brezza से Nexon तक… इन पॉपुलर कारों की कीमतें 1 लाख रुपये तक गिरेंगी, ये टॉप मॉडल भी सस्ते में मिलेंगे
भारत में कार खरीदारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है. सितंबर के अंत में लागू होने वाले नए टैक्स ढांचे से कार बाजार में हलचल तेज होने वाली है. छोटे और मिड-सेगमेंट वाहनों की कीमतों में बदलाव की उम्मीद है, जिससे ग्राहक को सीधा फायदा मिलेगा.

नए जीएसटी ढांचे में 4 मीटर तक लंबी गाड़ियां जिनमें पेट्रोल/CNG/LPG इंजन 1200cc तक या डीजल 1500cc तक है, उन पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है; नीचे भारत में बिकने वाले प्रमुख मॉडल दिए गए हैं जो इस कैटेगरी में आते हैं, 22 सितंबर से नए नियम लागू होने के बाद ग्राहकों के लिए सस्ते हो जाएंगे.
जीएसटी के बाद जो गाड़ियां आपको 5-7 लाख रुपये तक की मिलती थी (Maruti Swift, Grand i10, Tata Punch, Venue आदि) पर लगभग 50000-70000 रुपये तक घट सकती है. 8-10 लाख रुपये तक की कॉम्पैक्ट SUV/सेडान (Nexon, Brezza, Sonet, Amaze, Dzire आदि) पर छूट ₹65,000-₹1,00,000 तक पहुंच सकती है.
हैचबैक (8 लाख तक)
- Maruti Suzuki Swift – 1.2L पेट्रोल; Sub-4m (4 मीटर से छोटी) हैचबैक कैटेगरी में आती है.
- Maruti Suzuki Baleno – 1.2L पेट्रोल; प्रीमियम हैचबैक Sub-4m कैटेगरी.
- Toyota Glanza – 1.2L पेट्रोल; Baleno की ट्विन प्रोडक्ट, Sub-4m.
- Hyundai Grand i10 Nios – 1.2L पेट्रोल; कॉम्पैक्ट Sub-4m हैचबैक.
- Hyundai i20 – 1.2L पेट्रोल; 3995 mm (Sub-4m) हैचबैक
कॉम्पैक्ट सेडान (9 लाख तक)
- Maruti Suzuki Dzire – 1.2L पेट्रोल; Sub-4m कॉम्पैक्ट सेडान कैटेगरी.
- Hyundai Aura – 1.2L पेट्रोल; Sub-4m कॉम्पैक्ट सेडान.
- Tata Tigor – 1.2L पेट्रोल; Sub-4m कॉम्पैक्ट सेडान.
- Honda Amaze – 1.2L पेट्रोल; Sub-4m कॉम्पैक्ट सेडान
Sub-4m SUV/क्रॉसओवर (10 लाख तक)
- Tata Nexon – 1.2L पेट्रोल (1199cc) और 1.5L डीजल (1497cc) विकल्प; दोनों इंजन सीमा के भीतर.
- Hyundai Venue – 1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल; Sub-4m कैटेगरी.
- Kia Sonet – 1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल; Sub-4m.
- Mahindra XUV 3XO – 1.2L पेट्रोल (TGDI) और 1.5L डीजल; Sub-4m.
- Maruti Suzuki Fronx – 1.2L पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल; Sub-4m कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर.
- Hyundai Exter – 1.2L पेट्रोल/CNG; Sub-4m कॉम्पैक्ट एसयूवी.
- Renault Kiger – 1.0L NA/टर्बो पेट्रोल; Sub-4m एसयूवी.
- Nissan Magnite – 1.0L NA/टर्बो पेट्रोल; Sub-4m एसयूवी.
- Skoda Kylaq – 1.0L टर्बो पेट्रोल; Sub-4m कॉम्पैक्ट एसयूवी.
- Kia Syros – 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल; Sub-4m नई कॉम्पैक्ट एसयूवी.
- Tata Punch – 1.2L पेट्रोल/CNG; Sub-4m माइक्रो-एसयूवी
22 सितंबर 2025 से लागू; लग्जरी और बड़े मॉडलों के लिए अलग 40 फीसदी ब्रैकेट तय हुआ है, जबकि ईवी पहले की तरह 5 फीसदी पर ही बने हैं. हालांकि अगर कंपनसेशन पर सरकार की और से कोआ सफाई आती है और इसे हटा दिया जाता है तो, लग्जरी कार जैसे Mercedes-Benz, BMW, Jaguar Land Rover (JLR) और Audi भी पहले से सस्ती हो सकती हैं.
Latest Stories

GST Rate Cut: 22 सितंबर से कार-बाइक होंगी सस्ती, जानें आपकी पसंदीदा गाड़ियों पर कितना पड़ेगा असर

कार के हेडलाइट की रोशनी कम हो गई है? पूरी यूनिट बदलने से पहले जान लें ये कारण; घर बैठे खुद करें पहचान

मारुति सुजुकी ने पेश की नई Victoris SUV, दमदार फीचर्स और हाईटेक सेफ्टी से है लैस
