58 दिनों से लगातार अपर सर्किट में ये शेयर, 6 महीने में दिया 1039% का रिटर्न, Mission Semiconductor का है पहला खिलाड़ी
शेयर बाजार में एक ऐसा स्टॉक है जिसने महज कुछ महीनों में निवेशकों को हैरान कर दिया है. लगातार अपर सर्किट में भागते इस शेयर ने ऐसी छलांग लगाई है कि हर किसी की नजर अब इस पर टिकी है. आखिर कौन सा है ये रॉकेट शेयर?

58 दिनों से लगातार अपर सर्किट में ये सेमिकंटक्टर स्टॉक दौड़ रहा है… कंपनी ने इतने दिनों से नॉनस्टॉप रफ्तार पकड़े हुए है कि निवेशकों की आंखों को यकीन नहीं हो रहा. 10 जुलाई को जहां इसकी कीमत 2277 रुपये थी, वहीं अब यह 5130 रुपये पर आ गई है जिससे निवेशकों को बेहद कम समय में 125 फीसदी का मुनाफा मिल गया है. यही नहीं, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 1039 फीसदी रिटर्न देकर बाजार के दिग्गजों को भी चौंका दिया है. इस कंपनी में दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का भी निवेश है. इस तूफानी दौड़ का खिलाड़ी है RRP Semiconductor. वहीं इस कंपनी की सब्सिडियरी RRP इलेक्ट्रॉनिक्स महाराष्ट्र की पहली सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग OSAT प्लांट से जुड़ी कंपनी है.
नई पहचान और बड़ा दांव
कंपनी का नाम पहले G D Trading and Agencies Limited था, लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 में इसने अपने मुख्य ऑब्जेक्ट्स बदलकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर कारोबार में कदम रखा. अप्रैल 2024 में ओपन ऑफर और SEBI नियमों के तहत कंपनी का मैनेजमेंट भी बदला और अब इसे नई दिशा दे रही हैं निदेशक इरा मिश्रा. इसी बदलाव के बाद कंपनी ने खुद को RRP Semiconductor Limited नाम से पेश किया.
यूरोप की डील और इंटरनेशनल टाई-अप
अप्रैल में कंपनी के सब्सिडियरी RRP Electronics Ltd को कंपनी ने महाराष्ट्र के पहले राज्य-मान्यता प्राप्त सेमीकंडक्टर प्लांट से यूरोपीय ग्राहक को अपनी पहली खेप भेजी. इस खेप की अनुमानित कीमत 6.51 करोड़ रुपये है, जो ASICs आधारित टेक्नोलॉजी पर केंद्रित है. यही सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में कंपनी के ‘प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट’ की शुरुआत मानी जा रही है.
सब्सिडियरी कंपनी 12,035 करोड़ रुपये के स्टेट अप्रूव्ड फेज-I प्लान के तहत तेजी से विस्तार कर रही है. इसी कड़ी में इसका ताइवान की AMB कंपनी से करार हुआ है. अप्रैल 2025 में AMB की टीम भारत आई, जिसने सिम कार्ड मॉड्यूल्स के लिए प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट पूरा किया. कंपनी आगे IGBT और MOSFETS जैसे अहम इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स पर भी काम करेगी.
ऐप्पल और ऑटो सेक्टर तक पहुंच
RRP Electronics अमेरिकी कंपनी Deca Technologies के साथ मिलकर ऐप्पल आईफोन के लिए एडवांस पैकेजिंग फाउंड्री और OHT फैसिलिटी खड़ी कर रही है. साथ ही यह ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए एनालॉग डिवाइस बनाने की दिशा में भी बढ़ चुकी है. इस विस्तार से महाराष्ट्र और देश में रोजगार के नए अवसर बनने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर मिशन ने फूंकी इस स्टॉक में जान, 10% उछला, बनाया नया 52 वीक हाई, 7 दिनों में 43% चढ़ा
कंपनी के शेयरों का हाल
कंपनी 6 मार्च से ही अपर सर्किट में बने हुए थी. उस वक्त कंपनी के शेयरों को दाम 450 रुपये थी. 9 जुलाई तक शेयरों ने अपर सर्किट का रफ्तार पकड़े हुए था लेकिन फिर 10 जुलाई को कंपनी के शेयरों में हलचल दिखी. 11 जुलाई से कंपनी के शेयरों ने फिर वही अपर सर्किट का सिलसिला शुरू कर दिया और यह आज तक यानी 5 अगस्त तक जारी है. कंपनी का 52 वीक लो 25.59 रुपये है वहीं इसका 52 वीक हाई 5130 रुपये है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर मार्केट, BSE और NSE पर होगी मॉक ट्रेडिंग; जानें- सभी जरूरी डिटेल्स

356 फीसदी रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का ऐलान, क्या आपके पास हैं ये शेयर?

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बंद, FMCG और IT में गिरावट; ऑटो-मेटल चमके
