सेमीकंडक्टर मिशन ने फूंकी इस स्टॉक में जान, 10% उछला, बनाया नया 52 वीक हाई, 7 दिनों में 43% चढ़ा
सेमीकंडक्टर स्टॉक Moschip Technologies के शेयरों में पिछले एक हफ्ते से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. शुक्रवार को भी इसके शेयर 10 फीसदी तक उछल गए, जिससे इसने नया ऑल टाइम हाई बनाया है. तो क्यों आ रही है इसके शेयरों में तेजी, जानें वजह.

Moschip Technologies share price: हैदराबाद की सेमीकंडक्टर कंपनी मॉसचिप टेक्नोलॉजीज के शेयर इन-दिनों फर्राटा भर रहे हैं. शुक्रवार को NSE पर इसके शेयर 10% की छलांग लगाकर 244.95 रुपये पर पहुंच गए. इसी के साथ शेयरों ने अपना 52 वीक का नया ऑल टाइम हाई बनाया. इस सेमीकंडक्टर स्टॉक में लगातार 7 कारोबारी सेशन से तेजी बनी हुई है. जिसके चलते मॉसचिप के शेयर एक हफ्ते में 43% से ज्यादा चढ़ चुके हैं.
Moschip Technologies के शेयरों में आई इस बंपर तेजी की वजह सरकार के सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने वाली नीतियों और रिकॉर्ड ट्रेडिंग वॉल्यूम्स के चलते आई है. गुरुवार को जहां 5 करोड़ से ज्यादा शेयरों की अदला-बदली हुई, वहीं शुक्रवार की सुबह तक ही 1.4 करोड़ शेयरों का कारोबार हो चुका था. यह आंकड़ा बीते 20 दिनों के औसत 10 लाख शेयरों से कई गुना ज्यादा हो गया है.
मार्केट कैप 4273 करोड़ के पार
शेयरों में आई तेजी के बाद मॉसचिप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था. हालांकि बाद में शेयरों में हल्की गिरावट आने से ये घटकर 4273 करोड़ रुपये पहुंच गया है. 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में 6.5% की बढ़त हो चुकी है, जबकि बीते छह महीनों में यह 54% ऊपर चढ़ चुके हैं.
ISM 2.0 बना गेमचेंजर
पीएम नरेंद्र मोदी के हालिया बयान की वजह से सेमीकंडक्टर सेग्मेंगट में नई जान फूंक दी है. बता दें Semicon India 2025 समिट में पीएम ने कहा था कि भारत जल्द ही 1 ट्रिलियन डॉलर के वैश्विक सेमीकंडक्टर बाजार में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बना सकता है. उन्होंने नीतिगत समर्थन, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और टैलेंट स्किलिंग को भारत की ताकत बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) के दूसरे चरण पर काम शुरू हो चुका है, जबकि पहले चरण में 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 10 प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा मिला है. उनके इस बयान के बाद से ही मॉसचिप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: OLA vs ATHER कौन बनेगा EV का सिकंदर, जानें किसके ग्रोथ प्लान और रेवेन्यू में दम, कौन कराएगा कमाई
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
जून तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 44.28% है, जबकि 2.5 लाख से ज्यादा छोटे रिटेल निवेशकों के पास कंपनी के 37.1% शेयर हैं. खास बात यह है कि कंपनी में अब तक कोई भी म्यूचुअल फंड या संस्थागत निवेशक शामिल नहीं है.
Moschip Technologies की खासियत
Moschip Technologies एक फैबलेस सेमीकंडक्टर और एम्बेडेड सिस्टम्स कंपनी है. इसके पास भारत और अमेरिका में 5 ग्लोबल R&D सेंटर्स हैं और यह 100 से ज्यादा क्लायंट्स को सेवाएं देती है. सरकार की सेमीकंडक्टर नीति से कंपनी को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बंद, FMCG और IT में गिरावट; ऑटो-मेटल चमके

Swiggy vs Zomato: कौन सा शेयर कराएगा बंपर कमाई, किस स्टॉक पर दांव लगाना बेस्ट? जानें- एक्सपर्ट की सलाह

Waaree vs Suzlon vs Inox: करोड़ों की कमाई और अरबों की दौलत, जानिए किसके मालिक के पास है सबसे बड़ा खजाना
