इन 5 कंपनियों में दिखा ये खास पैटर्न, 6 महीने में 90 फीसदी तक रिटर्न, शेयरों में तेजी के चांस; रखें नजर

स्टॉक मार्केट में निवेशकों के लिए टेक्निकल इंडिकेटर अहम भूमिका निभाते हैं. हाल ही में पांच कंपनियों में बुलिश MACD क्रॉसओवर देखा गया है. यह संकेत देता है कि इन स्टॉक्स में तेजी की संभावना बन सकती है और निवेशक इनमें लंबी पोजीशन लेने पर विचार कर सकते हैं. इनमें से कुछ कंपनियों ने पिछले 6 महीनों में 90 फीसदी तक रिटर्न भी दिया है.

पांच कंपनियों में बुलिश MACD क्रॉसओवर देखा गया है. Image Credit: CANVA

Stock Market Bullish MACD: स्टॉक मार्केट में टेक्निकल इंडिकेटर निवेश का सही समय पहचानने में मदद करते हैं. इन्हीं में से एक है MACD यानी मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डाइवर्जेंस, जो यह बताता है कि किसी शेयर में तेजी आएगी या गिरावट. हाल ही में पांच कंपनियों में बुलिश MACD क्रॉसओवर देखा गया है. इसका मतलब है कि इन स्टॉक्स में ऊपर की ओर रुझान बन सकता है और निवेशक इनको लेकर पॉजिटिव रुख अपना सकते हैं.

Gillette India Ltd

जिलेट इंडिया प्रॉक्टर एंड गैम्बल की सहायक कंपनी है और यह शेविंग तथा ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है. इसके जिलेट रेजर, वीनस और ओरल बी ब्रांड लोकप्रिय हैं. कंपनी के शेयर में बुलिश MACD क्रॉसओवर देखने को मिला है. यह संकेत देता है कि स्टॉक में तेजी आ सकती है और निवेशकों को लंबी पोजीशन लेने पर विचार करना चाहिए. इसके शेयर 5 सितंबर को 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 10366 पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मार्केट कैप 34406 करोड़ रुपये है. इसमें पिछले 5 साल में पिछले 6 महीने में निवेशकों को 90 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

KNR Constructions Ltd

हैदराबाद स्थित KNR कंस्ट्रक्शन्स सड़क, हाईवे और सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण में काम करती है. यह कंपनी EPC और HAM मॉडल पर कई प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है और इसकी ऑर्डर बुक मजबूत मानी जाती है. हाल ही में इसके स्टॉक में बुलिश MACD क्रॉसओवर देखा गया है, जो आगे की तेजी की संभावना दिखाता है. इसके शेयर में शुक्रवार को 0.99 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. यह 199 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका मार्केट कैप 5664 करोड़ है और इसने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 88 फीसदी की रिटर्न दिया है.

Jubilant Pharmova Ltd

जुबिलेंट फार्मोवा एक फार्मा कंपनी है जो कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग और स्पेशलिटी दवाओं से जुड़ी है. इसका कारोबार भारत के अलावा अमेरिका और यूरोप में भी फैला है. कंपनी के स्टॉक में बुलिश MACD क्रॉसओवर दर्ज हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 16961 करोड़ रुपये का है. इसके शेयर शुक्रवार को मामूली तेजी के साथ 1065 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

PI Industries Ltd

PI इंडस्ट्रीज एक एग्री साइंसेस कंपनी है जो पेस्टीसाइड्स, स्पेशलिटी केमिकल्स और एग्रोकेमिकल्स के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. कंपनी की उपस्थिति भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर दोनों पर मजबूत है. स्टॉक में बुलिश MACD क्रॉसओवर दिखा है जो आगे की तेजी की उम्मीद को मजबूत करता है. इसके शेयरों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली. इसने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 15 फीसदी की रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप 158789 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- यह टेक्सटाइल कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, 5 साल में दिया 500% तक रिटर्न; देखें फंडामेंटल

HPCL

HPCL एक सरकारी तेल और गैस कंपनी है और भारत की प्रमुख डाउनस्ट्रीम पेट्रोलियम कंपनियों में से एक है. यह पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और लुब्रिकेंट्स के रिफाइनिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में सक्रिय है. HPCL के स्टॉक में बुलिश MACD क्रॉसओवर देखा गया है जिससे संकेत मिलता है कि इसमें नया अपट्रेंड शुरू हो सकता है. इसका मार्केट कैप 81815 करोड़ रुपये का है. इसके शेयरों में 0.62 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. 6 महीने में इसने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.