अनलिस्टेड मार्केट में OYO का जलवा, 13 दिन में 25 फीसदी चढ़े शेयर; इस खबर ने फूंकी जान
हॉस्पिटैलिटी कंपनी Oyo IPO लाने की तैयारी में लगी है. कंपनी के बोर्ड से IPO फाइलिंग के लिए मंजूरी मिल चुकी है. यह तीसरी बार होगा जब कंपनी IPO के लिए प्रयास कर रही है. कंपनी का लक्ष्य नवंबर में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करना है. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि उसका बोर्ड 1:1 अनुपात में बोनस शेयर इश्यू पर विचार करेगा. यह Oyo का दूसरा बोनस इश्यू होगा.

OYO IPO: Oravel Stays Ltd (Oyo), जो जल्द ही IPO लाने की तैयारी कर रही है. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि उसका बोर्ड 1:1 अनुपात में बोनस शेयर इश्यू पर विचार करेगा. यह Oyo का दूसरा बोनस इश्यू होगा. इससे पहले कंपनी ने FY 2021-22 में बोनस शेयर जारी किए थे. इस खबर के बाद कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों में पिछले एक महीने में 25 फीसदी की तेजी देखी गई है. 24 अगस्त के बाद से ही इसमें रिकवरी देखने को मिल रही है. 23 अगस्त को अनलिस्टेड मार्केट में इसका भाव 40 रुपये था, जो अब 50 रुपये हो गया है.

बोनस शेयर का फैसला
कंपनी के नोटिस के मुताबिक, 30 सितंबर 2025 की रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों का नाम रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में दर्ज होगा, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे. प्रस्तावित बोनस इश्यू में हर एक इक्विटी शेयर पर शेयरधारकों को एक अतिरिक्त इक्विटी शेयर मिलेगा. कंपनी ने कहा कि यह फैसला लगातार दो साल से मुनाफे में रहने और मजबूत रिजर्व पोजीशन के कारण लिया जा रहा है. बोनस शेयरों के लिए फंडिंग कंपनी के फ्री रिजर्व, सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट और अन्य अनुमत रिजर्व्स से होगी. यह Oyo का दूसरा बोनस इश्यू होगा. इससे पहले कंपनी ने FY 2021-22 में बोनस शेयर जारी किए थे.
IPO पर अपडेट
पिछले हफ्ते ही Oyo को IPO के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई. यह कंपनी का तीसरा प्रयास होगा. कंपनी के संस्थापक और CEO रितेश अग्रवाल के नेतृत्व में बोर्ड में Starbucks के पूर्व COO ट्रॉय अल्स्टेड, W स्टीव अल्ब्रेक्ट और Indigo के सह-संस्थापक आदित्य घोष जैसे नाम शामिल हैं.
Oyo ने पहली बार 2021 में SEBI के पास 8,430 करोड़ रुपये के IPO का ड्राफ्ट दाखिल किया था, जिसे 2022 में वापस ले लिया गया. इसके बाद 2023 में कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग के जरिए दूसरा प्रयास भी 2024 में रद्द कर दिया गया. कंपनी का लक्ष्य नवंबर में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करना है. कंपनी करीब 7-8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर IPO लाने की योजना बना रही है. SoftBank, Oyo का प्रमुख शेयर होल्डर है और कंपनी प्रमुख निवेश बैंकों जैसे Goldman Sachs, Citi और Jefferies से बातचीत कर रही है. . कंपनी प्रमुख निवेश बैंकों जैसे Goldman Sachs, Citi और Jefferies से बातचीत कर रही है.
इसे भी पढ़ें- इन 3 क्रिटिकल मिनरल्स स्टॉक को 1500 करोड़ का बूस्ट, क्या देश के साथ निवेशकों की बदेलेगी किस्मत!
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2025 में Oyo ने करीब 1,100 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया. कंपनी ने आंतरिक अनुमान में FY 2026 तक 1,100 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 2,000 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल करने का लक्ष्य रखा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

‘द केरल स्टोरी’ फेम प्रोड्यूसर विपुल शाह की कंपनी ला रही IPO, 50 लाख नए और 33.75 लाख OFS करेगी जारी, ये है प्लान

Urban Company IPO: बिजनेस है प्रॉफिटेबल, SBI Securities ने कहा- लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं पैसे

475 करोड़ का IPO ला रही है गुजरात की कंपनी, फाइल किया ड्राफ्ट पेपर; जानें कैसा होगा स्ट्रक्चर
