475 करोड़ का IPO ला रही है गुजरात की कंपनी, फाइल किया ड्राफ्ट पेपर; जानें कैसा होगा स्ट्रक्चर

Knack Packaging लिमिटेड ने सेबी में IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है. कंपनी का टारगेट 475 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 435 करोड़ रुपये गुजरात के मेहसाणा में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में खर्च होंगे और बाकी राशि कॉर्पोरेट जरूरतों पर जाएगी.

Knack Packaging लिमिटेड ने ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है. Image Credit: FreePik

Knack Packaging IPO: पैकेजिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर Knack Packaging लिमिटेड ने अपने विस्तार योजनाओं को पूरा करने के लिए कैपिटल जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी ने इसके लिए सेबी में IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है. इस इश्यू में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और साथ ही प्रमोटर्स व मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल भी शामिल होगा. कंपनी का टारगेट इस IPO से कुल 475 करोड़ रुपये जुटाने का है.

कैसा होगा IPO का स्ट्रक्चर

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार इस इश्यू में 475 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे. इसके अलावा प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक 70 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेंगे. कंपनी इस IPO को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट करेगी.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

कंपनी ने बताया कि IPO से मिलने वाली पैसे में से करीब 435 करोड़ रुपये मेहसाणा, गुजरात के बोरिसाना, कड़ी में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में खर्च किए जाएंगे. बाकी रकम का इस्तेमाल कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

क्या है कंपनी का बिजनेस

अहमदाबाद स्थित Knack Packaging एक इनोवेशन-ड्रिवन और एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड पैकेजिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है. इसका पोर्टफोलियो प्रिंटेड और लेमिनेटेड वोवन पॉलीप्रोपाइलीन बैग्स और पिंच बॉटम बैग्स तक फैला हुआ है. कंपनी के ग्राहक फूड प्रोडक्ट और पालतू पशुओं के फूड से जुड़े उद्योगों में सक्रिय हैं.

कितना बड़ा है मार्केट

टेक्नोपैक रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी का भारत के फ्लेक्सिबल बल्क पीएलडब्ल्यूपीपी बैग्स सेगमेंट में लगभग 10 फीसदी मार्केट शेयर है. भारत का फ्लेक्सिबल प्लास्टिक पैकेजिंग बाजार 2024 के 1.85 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2029 तक 2.72 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें – ₹13600 के लिस्टिंग गेन का मौका! 8 सितंबर से खुलेगा ये SME IPO; Tata, Nippon Steel जैसे दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट

कैसा है मार्केट ग्रोथ रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक वोवन पॉलीप्रोपाइलीन पैकेजिंग मार्केट 45000 करोड़ रुपये से बढ़कर 70000 करोड़ रुपये तक जा सकता है. वहीं प्रिंटेड और लेमिनेटेड डब्ल्यूपीपी बल्क बैग्स का बाजार 2500 करोड़ रुपये से बढ़कर 5000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. इस इश्यू के लिए सिस्टमेटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज, आईडीबीआई कैपिटल और पैन्टोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स को मैनेजर नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.