Shringar IPO में पैसा लगाने वाले ध्यान दें! SBI सिक्योरिटीज ने दी ये सलाह, जोरदार GMP के साथ समझें कंपनी का करोबार
Shringar IPO: बई बेस्ड कंपनी 2.43 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू पेश कर रही है. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) कॉम्पोनेंट शामिल नहीं है. अगर आप इस पब्लिक इश्यू में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र की अहम जानकारियों को जान लीजिए.

Shringar IPO: श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले सप्ताह ओपन होने वाला है. हालांकि, इसका ग्रे मार्केट अभी से ही तूफान मचाए हुए हैं. यह पब्लिक इश्यू बुधवार 10 सितंबर को निवेश के लिए खुलेगा. 400 करोड़ रुपये का यह पब्लिक ऑफर 12 सितंबर तक निवेश के लिए ओपन रहेगा. मुंबई बेस्ड कंपनी 2.43 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू पेश कर रही है. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) कॉम्पोनेंट शामिल नहीं है. आइए इस कंपनी के बारे में जान लेते हैं, ताकि अगर आप इस पब्लिक इश्यू में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र की अहम जानकारियों के बारे में पता रहे.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र, 155-165 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अपने शेयर जारी करेगा, जिसका लॉट साइज 90 इक्विटी शेयरों का होगा. शुक्रवार 5 सितंबर को श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमयम (GMP) में 25 रुपये प्रति शेयर पर नजर आया, जिससे निवेशकों को लिस्टिंग गेन के रूप में 15.15 फीसदी का मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
कंपनी की ग्रोथ
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र ने अपने कारोबार की शुरुआत के बाद से लगातार अपनी आय में ग्रोथ की है. यह थर्ड पार्टी इंटरमीडिएटरी/फैसिलिटी प्रोवाइडर्स के जरिए एक ऑल इंडिया सप्लाई चेन मॉडल स्थापित करने की योजना बना रही, है ताकि अछूते आभूषण बाजारों तक पहुंच बनाई जा सके. एसबीआई सिक्योरिटीज ने बताया कि इसने 42 शहरों की पहचान की है और 11 थर्ड के सुविधा प्रदाताओं के साथ समझौते किए हैं.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
इसके बिजनेस ऑपरेशन वर्किंग कैपिटल इंटेंसिव हैं, क्योंकि यह बैंकों और बुलियन हाउस से सोना खरीदता है जिसका भुगतान तुरंत करना होता है, जबकि ग्राहकों को औसतन 15-20 दिनों की क्रेडिट अवधि प्रदान की जाती है. इसका लक्ष्य अपने कारोबार के वॉल्यूम और स्केल को बढ़ाना है और वर्किंग कैपिटल की जरूरतें भी उसी अनुपात में बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि वह आईपीओ से प्राप्त नेट इनकम का उपयोग वर्किंग कैपिटस की जरूरतों के लिए करेगी.
श्रृंगार आईपीओ पर पैसा लगाएं या नहीं?
एसबीआई सिक्योरिटीज ने कहा, ‘श्रृंगार को असंगठित से संगठित क्षेत्र में बढ़ते बदलाव और मंगलसूत्र के विशाल बाजार साइज से लाभ होने की संभावना है. 165 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी का वैल्यूएसन वित्त वर्ष 2025 के पीई के बाद इश्यू कैपिटल के 26 गुना पर किया गया है. हम निवेशकों को इस पब्लिक ऑफर को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह देते हैं.’
क्या करती है कंपनी?
जनवरी 2009 में शुरू हुई, मुंबई बेस्ड श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र भारत में मंगलसूत्र का मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन करता है. यह अपने बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ग्राहकों के लिए 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने का उपयोग करके, अमेरिकी हीरे, क्यूबिक जिरकोनिया, मोती और सेमी-कीमती रत्नों जैसे विभिन्न रत्नों से जड़े मंगलसूत्रों के अलगअ-अलग कलेक्शन का डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग करती है.
टाइटन और रिलायंस हैं ग्राहक
SMIFS के अनुसार, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र 24 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में 15 वर्षों से अधिक के ग्राहक संबंधों के साथ, मालाबार गोल्ड, टाइटन, रिलायंस और जॉयअलुक्कास जैसे प्रमुख नामों सहित रिटेल, कॉरपोरेट और थोक ग्राहकों के बढ़ते बेस को सर्विस प्रदान करता है. साथ ही, यह 42 शहरों में विस्तार कर रहा है और घरेलू और वैश्विक स्तर पर 400-440 नए रिटेल आउटलेट खोलने की योजना बना रहा है.
डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो
कंपनी ने कहा कि इसकी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त इनोवेशन, ऑपरेशनल एफिशिएंसी और 15 से अधिक कलेक्शन और 10,000 SKU के डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो से उपजी है, जिसे 22 इन-हाउस डिज़ाइनरों और 166 कारीगरों का समर्थन प्राप्त है. इसके अलावा, यह लागत अनुकूलन, ऑटोमेशन और सख्त क्वालिटी चेक पर बेस्ड है.
मार्केट कैपिटलाइजेशन
चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है और एमयूएफजी इनटाइम इंडिया इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे और लिस्टिंग की संभावित तिथि 17 सितंबर, बुधवार है. मौजूदा वैल्यूएशन पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,591.13 करोड़ रुपये है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

धड़ाधड़ इस IPO में हो रहा निवेश, पहले ही दिन फुल सब्सक्राइब; लेकिन ढह रहा GMP; क्या आप भी लगा रहे दांव?

IPO से पहले Urban Company में SBI समेत 3 दिग्गजों ने की 500 करोड़ की एंट्री; GMP ने पकड़ी रफ्तार; जानें डिटेल्स

500 शहरों में कंपनी का है बिजनेस, 2 साल में दोगुना हुआ रेवेन्यू, IPO लाने के लिए फाइल किया DRHP
