‘द केरल स्टोरी’ फेम प्रोड्यूसर विपुल शाह की कंपनी ला रही IPO, 50 लाख नए और 33.75 लाख OFS करेगी जारी, ये है प्‍लान

फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की कंपनी Sunshine Pictures Limited जल्‍द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. जिसमें फ्रेश इश्‍यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल होंगे. तो क्‍या है कंपनी की खासियत, कितना है इसमें दम जानें पूरी डिटेल.

Sunshine Pictures IPO Image Credit: money9

Sunshine Pictures IPO: ‘द केरल स्टोरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले जाने-माने फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की कंपनी Sunshine Pictures Limited अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी जल्द ही अपना IPO यानी इनीशियल पब्लिक ऑ‍फरिंग लॉन्च करेगी, जिससे भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नई शुरुआत मानी जा रही है. इस आईपीओ के मार्केट में आने से निवेशकों के लिए दांव लगाने का एक और विकल्‍प होगा.

कितने शेयर होंगे जारी?

Sunshine Pictures IPO में कुल 83.75 लाख इक्विटी शेयर होंगे, जिसमें से 50 लाख शेयर फ्रेश इश्यू होंगे और 33.75 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश किए जाएंगे. कंपनी इस इश्यू से मिलने वाली रकम में से करीब ₹94 करोड़ का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

क्‍या है कंपनी का प्‍लान?

Sunshine Pictures की योजना है कि वह प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाए और कंटेंट पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करे. साथ ही नए बिजनेस लॉन्च करे और न्यू-एज मीडिया को अपनाए. कंपनी अपने म्यूजिक लेबल Sunshine Music को भी तेजी से बढ़ाना चाहती है.

कंपनी का वित्‍तीय प्रदर्शन

  • कंपनी ने FY22, FY23 और FY24 में लगातार मुनाफा कमाया है और H1FY25 में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
  • FY24 में कंपनी का रेवेन्यू ₹133.8 करोड़ रहा, जबकि नेट प्रॉफिट ₹52.45 करोड़ रहा.
  • FY23 में रेवेन्यू ₹26.51 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹2.31 करोड़ रहा.
  • FY22 में रेवेन्यू ₹87.13 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹11.2 करोड़ रहा.
  • H1FY25 में कंपनी ने ₹39.02 करोड़ रेवेन्यू और ₹45.64 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.
  • कंपनी की EBITDA FY24 में ₹73.08 करोड़ और H1FY25 में ₹77.75 करोड़ रही, जो इसकी वित्तीय मजबूती और ग्रोथ क्षमता को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर मिशन ने फूंकी इस स्‍टॉक में जान, 10% उछला, बनाया नया 52 वीक हाई, 7 दिनों में 43% चढ़ा

‘द केरल स्टोरी’ बनी गेमचेंजर

2007 में शुरू हुई Sunshine Pictures ने ‘Force’ से डेब्यू किया था, जो हिट रही. इसके बाद कंपनी ने ‘Commando, Holiday, Force 2, Commando 2, का प्रोडक्‍शन किया. विपुल शाह की लीडरशिप में ये कंपनी एक नामी ब्रांड बन गया. मगर हालिया ब्लॉकबस्टर The Kerala Story ने कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. ‘The Kerala Story’ को 2023 की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली फिल्म थी. इसके साथ ही कंपनी की फिल्मों को Filmfare, IIFA, Zee Cine समेत कई अवार्ड्स मिल चुके हैं.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.