अब LinkedIn को भी टक्कर देगी ChatGPT, लॉन्च करेगी जॉब सर्च AI प्लेटफॉर्म; जानें यह कब होगा शुरू

OpenAI नौकरी खोजने वाली वेबसाइट शुरू करने की घोषणा की है. यह कदम लिंक्डइन के लिए सीधी चुनौती है. इसके साथ ही, ओपनएआई एक और नई योजना पर काम कर रहा है. इसका नाम "ओपनएआई एकेडमी" है. इसके तहत लोगों को AI की जानकारी और कौशल सिखाया जाएगा. साल 2025 के अंत में इसकी शुरुआत होगी और इसमें सर्टिफिकेट दिए जाएंगे ताकि लोग अपनी AI स्किल्स को साबित कर सकें.

अब LinkedIn को भी टक्कर देगी ChatGPT Image Credit: Money 9 Live

OpenAI Jobs Platform: OpenAI नौकरी खोजने वाली वेबसाइट शुरू करने की घोषणा की है. इससे सीधा LinkedIn जैसे एप्स को टक्कर मिलेगी. इस नई वेबसाइट को ‘OpenAI Jobs Platform’ कहा जाएगा. यह साल 2026 के मध्य तक शुरू हो सकती है. इस प्लेटफॉर्म का मकसद AI का उपयोग करके लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार सही नौकरी दिलाना और कंपनियों को सही कर्मचारी ढूंढने में मदद करना है. OpenAI की एप्लिकेशन डिवीजन की CEO फिदजी सिमो ने एक ब्लॉग में बताया कि यह प्लेटफॉर्म कंपनियों की जरूरतों और कर्मचारियों की क्षमताओं को मिलाने में मदद करेगा. यह छोटे व्यवसायों और स्थानीय सरकारी संस्थानों के लिए भी खास सुविधा देगा, जो AI में कुशल लोगों को ढूंढना चाहते हैं.

लिंक्डइन के लिए सीधी चुनौती

यह कदम लिंक्डइन के लिए सीधी चुनौती है. मजेदार बात यह है कि लिंक्डइन के सह-संस्थापक रीड हॉफमैन ओपनएआई के शुरुआती निवेशकों में से एक थे. साथ ही, लिंक्डइन माइक्रोसॉफ्ट के पास है. यह ओपनएआई का सबसे बड़ा निवेशक है. इसका मतलब है कि ओपनएआई अपने ही पार्टनर की कंपनी से मुकाबला करेगा. ओपनएआई अब सिर्फ ChatGPT तक सीमित नहीं रहना चाहता. इनमें जॉब्स प्लेटफॉर्म के अलावा एक वेब ब्राउजर और सोशल नेटवर्किंग ऐप भी शामिल हो सकते हैं.

Open AI एकेडमी की भी होगी शुरुआत

इसके साथ ही, ओपनएआई एक और नई योजना पर काम कर रहा है. इसका नाम “ओपनएआई एकेडमी” है. इसके तहत लोगों को AI की जानकारी और कौशल सिखाया जाएगा. साल 2025 के अंत में इसकी शुरुआत होगी और इसमें सर्टिफिकेट दिए जाएंगे ताकि लोग अपनी AI स्किल्स को साबित कर सकें. ओपनएआई ने वॉलमार्ट जैसी बड़ी कंपनी के साथ मिलकर इस योजना को बढ़ाने की तैयारी की है. उनका टारगेट साल 2030 तक एक करोड़ अमेरिकियों को AI सर्टिफिकेट देना है.

नौकरी खत्म होने की चेतावनी

यह सब अमेरिका के व्हाइट हाउस के AI शिक्षा कार्यक्रम का हिस्सा है. सैम ऑल्टमैन और अन्य तकनीकी विशेषज्ञ गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर AI के प्रभाव पर चर्चा करेंगे. हालांकि, AI के बढ़ते उपयोग से नौकरियों को लेकर चिंता भी बढ़ रही है. एन्थ्रोपिक के सीईओ डारियो अमोदेई ने चेतावनी दी है कि साल 2030 तक AI की वजह से 50 फीसदी शुरुआती स्तर की ऑफिस नौकरियां खत्म हो सकती हैं. यह नया जॉब्स प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो AI में काम करना चाहते हैं। यह छोटे व्यवसायों और स्थानीय संस्थानों को भी कुशल कर्मचारी ढूंढने में मदद करेगा.

ये भी पढ़े: स्पलेंडर, पल्सर, बुलेट, एक्टिवा, जुपिटर से लेकर ये टू व्हीलर होंगे सस्ते, 5000-27000 रु तक घट जाएंगे रेट