Waaree vs Suzlon vs Inox: करोड़ों की कमाई और अरबों की दौलत, जानिए किसके मालिक के पास है सबसे बड़ा खजाना
भारत का नवीकरणीय ऊर्जा बाजार तेजी से बदल रहा है. सोलर और विंड कंपनियां इस दौर की नई ताकत बन गई हैं. तीन बड़ी कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने निवेशकों और ग्राहकों दोनों का ध्यान खींचा है. इनके मालिकों की दौलत और मार्केट की पकड़ कितनी है ये जानने के लिए पढ़ें खबर.

भारत में नवीकरणीय ऊर्जा का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसमें सबसे आगे हैं सोलर व विंड एनर्जी कंपनियां. देश में ऊर्जा क्षेत्र के इस बदलाव को तीन बड़ी कंपनियां दिशा दे रही हैं, जिसमें शामिल है Waaree Energies, Suzlon Energy और Inox Wind. तीनों कंपनियों का बिजनेस मॉडल अलग-अलग है, लेकिन इनका मकसद एक ही है. भारत को स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा समाधान देना. सवाल यह है कि इन दिग्गज कंपनियों में किसके मालिक की संपत्ति सबसे ज्यादा है और फंडामेंटल्स के लिहाज से ये कंपनियां कैसी हैं.
Waaree Energies
मुंबई स्थित Waaree Energies को देश की सबसे बड़ी सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल निर्माता कंपनी माना जाता है. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हितेश दोशी ने इसकी शुरुआत 1990 में की थी. उस समय यह कंपनी इंडस्ट्रियल बॉयलर के लिए थर्मल और प्रेशर गेज बनाती थी. साल 2007 में कंपनी ने सोलर पैनल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया और आज यह पांच बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स चला रही है.
Waaree Energies ने अक्टूबर 2024 में भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग की थी और आईपीओ प्राइस पर 70 फीसदी प्रीमियम मिला था. कंपनी का शेयर 5 जुलाई 2025 को 3214 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसका मार्केट कैप 91,956 करोड़ रुपये है. अक्टूबर में लिस्ट हुआ ये स्टॉक अबतक निवेशकों को 28 फीसदी का मुनाफा दे चुका है.
फंडामेंटल्स की बात करें तो कंपनी का स्टॉक P/E 41.3, बुक वैल्यू 330 रुपये, ROCE 35.1% और ROE 27.6% है. यह मजबूत रिटर्न और बढ़ती मांग के कारण निवेशकों के लिए आकर्षक बनी हुई है. कंपनी के मालिक हितेश दोशी की नेटवर्थ 1.7 बिलियन डॉलर (करीब 14,367 करोड़ रुपये) है.
Suzlon Energy
भारत में विंड एनर्जी की बात हो तो Suzlon Energy का नाम प्रमुख कंपनियों में से एक है. इस कंपनी की स्थापना 1995 में तुलसी तांती ने की थी. तबसे लेकर अबतक Suzlon को ग्लोबल स्तर पर काफी एक्सपेंशन मिला है और कंपनी बहुत मजबूत हुई है. 2022 में तुलसी तांती के निधन के बाद उनके भाई विनोद तांती ने चेयरमैन का पद संभाला. कंपनी में उनके छोटे भाई गिरीश तांती भी फाउंडिंग मेंबर हैं.
Suzlon एक वर्टिकली इंटीग्रेटेड कंपनी है. यानी विंड टर्बाइन जेनरेटर बनाने से लेकर उनकी इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन-मेंटेनेंस तक सभी काम खुद करती है. यह कंपनी ब्लेड, टावर, जेनरेटर और कंट्रोल इक्विपमेंट तक का उत्पादन करती है.
5 जुलाई 2025 को Suzlon का शेयर 57.4 रुपये पर था और इसका मार्केट कैप 78,082 करोड़ रुपये है. इसके फंडामेंटल्स देखें तो P/E 37.4, बुक वैल्यू 4.51 रुपये, ROCE 32.4% और ROE 41.3% है.
जहां तक संपत्ति की बात है 2024 में, विनोद तांती और तांती फैमली की कुल नेटवर्थ 1.71 बिलियन डॉलर यानी लगभग 14,367 करोड़ रुपये मापी गई थी.
Inox Wind
तीसरा नाम है Inox Wind, जो कि Inox GFL ग्रुप का हिस्सा है. इस ग्रुप की वैल्यूएशन 2024 में करीब 6 बिलियन डॉलर थी. Inox Wind के प्रमोटर देवांश जैन तीसरी पीढ़ी के कारोबारी हैं. उन्होंने 2009 में कंपनी की नींव रखी थी. कंपनी विंड टर्बाइन जेनरेटर बनाती है और इसके साथ ही EPC, ऑपरेशन-मेंटेनेंस और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवाएं भी प्रदान करती है.
देवांश जैन, जो कि आईनॉक्स विंड के कार्यकारी निदेशक हैं. जून 2025 में प्रकाशित भारत के 40 वर्ष से कम आयु के धनवान व्यक्तियों की लिस्ट में देवांश जैन की कुल अनुमानित संपत्ति लगभग 871 मिलियन डॉलर (7,270 करोड़ रुपये) मापी गई.
यह भी पढ़ें: इन 5 कंपनियों में दिखा ये खास पैटर्न, 6 महीने में 90 फीसदी तक रिटर्न, शेयरों में तेजी के चांस; रखें नजर
कंपनी के तहत दो सब्सिडियरी भी हैं- Inox Green Energy Services Ltd. (O&M सेवाओं के लिए) और Inox Renewable Solutions (EPC व पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए).
5 जुलाई 2025 को इसका शेयर 145 रुपये पर था और कंपनी का मार्केट कैप 24,938 करोड़ रुपये रहा. इसके फंडामेंटल्स में P/E 48.9, बुक वैल्यू 36.4 रुपये, ROCE 11.5% और ROE 13.5% शामिल हैं.
Company | Share Price | Market Cap | Current Price | High / Low | Stock P/E | Book Value | Dividend Yield | ROCE | ROE |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
Waaree Energies | ₹ 3,214 | ₹ 91,876 Cr. | ₹ 3,198 | ₹ 3,743 / 1,809 | 41.3 | ₹ 330 | 0.00 % | 35.1 % | 27.6 % |
Suzlon Energy | ₹ 57.4 | ₹ 78,082 Cr. | ₹ 57.4 | ₹ 86.0 / 46.0 | 37.4 | ₹ 4.51 | 0.00 % | 32.4 % | 41.3 % |
Inox Wind | ₹ 145 | ₹ 24,913 Cr. | ₹ 144 | ₹ 258 / 128 | 48.9 | ₹ 36.4 | 0.00 % | 11.5 % | 13.5 % |
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Swiggy vs Zomato: कौन सा शेयर कराएगा बंपर कमाई, किस स्टॉक पर दांव लगाना बेस्ट? जानें- एक्सपर्ट की सलाह

सेमीकंडक्टर मिशन ने फूंकी इस स्टॉक में जान, 10% उछला, बनाया नया 52 वीक हाई, 7 दिनों में 43% चढ़ा

इन 5 कंपनियों में दिखा ये खास पैटर्न, 6 महीने में 90 फीसदी तक रिटर्न, शेयरों में तेजी के चांस; रखें नजर
