यह टेक्सटाइल कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, 5 साल में दिया 500% तक रिटर्न; देखें फंडामेंटल

सनरक्षक इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट करने का बड़ा फैसला लिया है. स्टॉक स्प्लिट जैसा कदम शेयरों को छोटे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रति शेयर की कीमत कम हो जाती है, हालांकि निवेश का कुल कीमत वही रहता है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी ने 125.24 करोड़ रुपये की बिक्री की और 6.52 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. पूरे वित्त वर्ष 2025 में इसने 180 करोड़ रुपये की बिक्री और 11 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया.

स्टॉक स्प्लिट Image Credit: @Tv9

Sunrakshak Industries India Limited stock split: सनरक्षक इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट करने का बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने 1:5 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है. इसके तहत 10 रुपये के शेयर को 2 रुपये के पांच शेयरों में बदला जाएगा. इसका मकसद लिक्विडिटी को बढ़ाना और छोटे निवेशकों को आकर्षित करना है. यह फैसला बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 3 सितंबर, 2025 को लिया गया. जल्द ही इसकी रिकॉर्ड डेट तय की जाएगी. इस बदलाव से कंपनी के शेयरों की संख्या 62,01,350 से बढ़कर 3,10,06,750 हो गई.

स्टॉक स्प्लिट जैसा कदम शेयरों को छोटे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रति शेयर की कीमत कम हो जाती है, हालांकि निवेश का कुल कीमत वही रहता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी के पास 100 शेयर थे, जिनकी कीमत 10 रुपये प्रति शेयर थी (कुल 1,000 रुपये), तो अब उसके पास 500 शेयर होंगे, प्रत्येक 2 रुपये का (फिर भी कुल 1,000 रुपये). कम कीमत वाले शेयरों को ज्यादा लोग खरीद सकते हैं. इससे शेयर की मांग बढ़ सकती है.

कंपनी का फंडामेंटल्स

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी ने 125.24 करोड़ रुपये की बिक्री की और 6.52 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. पूरे वित्त वर्ष 2025 में इसने 180 करोड़ रुपये की बिक्री और 11 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. कंपनी का मार्केट कैप 580 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 24% और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 22% शामिल है. ये दोनों इस बात के संकेत हैं कि कंपनी अपने संसाधनों और निवेशकों के पैसों से अच्छा मुनाफा कमा रही है.

पिछले एक साल में इसके शेयर की सबसे कम कीमत 193.15 रुपये थी, और वहां से यह 499 फीसदी बढ़ चुका है. यानी, अगर किसी ने उस समय शेयर खरीदा होता, तो उसका निवेश अब लगभग छह गुना हो गया होता और भी कमाल की बात यह है कि पिछले पांच सालों में शेयर ने लगभग 5000 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अगर किसी ने पांच साल पहले 100 रुपये का निवेश किया होता, तो आज वह 5,000 रुपये का हो गया होता. इस तरह की बढ़ोतरी को “मल्टीबैगर” कहा जाता है, क्योंकि यह निवेश को कई गुना बढ़ा देता है.

कपड़ों को रंगने और प्रिंट करने का है काम

यह कंपनी साल 1994 में शुरू हुई थी और यह पॉलिएस्टर और सूती कपड़ों को रंगने और प्रिंट करने का काम करती है. यह कपड़े खुद नहीं बनाती, बल्कि दूसरी कंपनियों के लिए उनके कपड़ों को प्रोसेस करती है. इसका कारखाना राजस्थान के भीलवाड़ा में है. यह हर साल लगभग 36 लाख मीटर कपड़े को प्रोसेस कर सकता है. इसकी वजह से यह कंपनी पॉलिएस्टर और सूती कपड़ों के लिए एक अहम नाम है.

डेटा सोर्स: BSE

ये भी पढ़े: 6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.