महीने का राशन बिल हो जाएगा कम, जानें आटा-चीनी, पनीर, नमकीन, आइसक्रीम, तेल पर कितना बचेगा पैसा

22 सितंबर के बाद रोजाना इस्तेमाल के कई जरूरी सामानों की कीमतों में बड़ी कमी आएगी. सरकारी GST में हुए नए बदलाव आम आदमी की खरीददारी को राहत देंगे. जानिए कैसे आपका ग्रॉसरी बिल घटेगा और आपकी जेब पर पड़ेगा किसका असर.

ग्रॉसरी की खरीदारी हुई सस्ती Image Credit: Money9 Live

भारत में 22 सितंबर 2025 से जीएसटी (GST) रिफॉर्म के बाद रोजमर्रा की जरूरतों का सामान पहले से सस्ता होने जा रहा है. आम आदमी के बजट को राहत मिलेगी क्योंकि अब बहुत सी खाने-पीने और उपयोग की चीजों पर टैक्स की दर घटकर सिर्फ 5% रह जाएगी या कुछ पर टैक्स पूरी तरह खत्म हो जाएगा. अब अगर, आज के वक्त में मैंने ये ग्रॉसरी खरीदी है तो 22 तारीख के बाद अगर मैं वही ग्रॉसरी खरीदूं तो मेरे कितने रुपये की बचत होगी. जानें की बिल में कौन-कौन से प्रोडक्ट सस्ते होंगे और नया बिल कितना हो सकता है.

22 सितंबर के बाद सस्ते होने वाले प्रोडक्ट्स

इन प्रमुख सामानों पर जीएसटी की दर या तो 5% रह जाएगी या जीरो हो जाएगी, जिससे ये सस्ते मिलेंगे:

आटा (पूरे गेहूं का, ब्रेड सहित)

  • पनीर
  • भुजिया, नमकीन
  • इंस्टैंट नूडल्स
  • पैक्ड जूस, जैम
  • मक्खन, घी, चीज, डेयरी व्हाइटनर
  • कॉर्नफ्लेक्स और अन्य ब्रेकफास्ट सीरियल्स
  • आईस्क्रीम, मिठाइयां
  • ड्राइंग बुक (स्टेशनरी आइटम्स)
  • बादाम, ड्राइफ्रूट्स
प्रोडक्टपुराना जीएसटी स्लैबनया जीएसटी स्लैबभाव में बदलाव (अनुमानित)
पैकेज्ड आटा5%0%थोड़ा सस्ता
पैकेज्ड शुगर5%5%कोई खास बदलाव नहीं
चाय पत्ती 5-12%5%मामूली कमी
इंस्टेंट नूडल्स 12%5%सस्ता
भुजिया12%5%सस्ता
पैक्ड पनीर5%0%सबसे सस्ता, टैक्स फ्री
डेयरी व्हाइटनर 12%5%सस्ता
मसाले 5%5%कोई खास बदलाव नहीं
बादाम 12%5%सस्ता
जूस 12-18%5%सस्ता
जैम 12%5%सस्ता
कोकोनट ऑयल 18%5%सस्ता
आइसक्रीम18%5%काफी सस्ता
कॉर्नफ्लेक्स12%5%सस्ता
ड्राइंग बुक 12%0%टैक्स फ्री, और सस्ती

मौजूदा बिल में ज्यादातर आइटम्स पर 12% या 18% जीएसटी स्लैब में शामिल हैं, जो अब घटकर या तो 5% या शून्य हो जाएगे. इससे कुल बिल पर 7-10% तक की बचत संभव है.

  • अनुमानित पुराना कुल बिल: ₹2,854
  • अनुमानित बचत: ₹200-₹350
  • अनुमानित नया कुल बिल: ₹2,500 से ₹2,650 (लगभग)

22 सितंबर के बाद ग्रॉसरी लिस्ट में शामिल रोजमर्रा की चीजें, जैसे आटा, पनीर, भुजिया, इंस्टैंट नूडल्स, जूस, आइसक्रीम, आदि पहले से काफी सस्ती हो जाएंगी. जहां कुछ चीजों पर टैक्स पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, वहीं बाकी पर टैक्स कम होकर सिर्फ 5 फीसदी रह जाएगा. ऐसे में अगली बार जब यही सामान खरीदा जाएगा, तो जेब पर बोझ हल्का महसूस होगा.