23% का लिस्टिंग गेन! सिंगापुर-UAE में भी कारोबार, खुलने से पहले ही चढ़ा ₹1900 करोड़ वाले इस IPO का GMP

मेनबोर्ड सेगमेंट का यह IPO 10 सितंबर से 12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस इश्यू के जरिए कंपनी 1900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. प्राइस बैंड 98 रुपये से 103 रुपये तय किया गया है और एक लॉट में 145 शेयर होंगे. खुलने से पहले ही इश्यू का जीएमपी अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है.

अर्बन कंपनी आईपीओ का जीएमपी Image Credit: @Canva/Money9live

Urban Company IPO GMP Surges: 8 सितंबर से शुरू होने वाला सप्ताह प्राइमरी मार्केट में रुचि रखने वाले निवेशकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है. इस हफ्ते कई कंपनियों के इश्यू पब्लिक होने वाले हैं. इनमें एसएमई और मेनबोर्ड, दोनों सेगमेंट के इश्यू शामिल हैं. इन्हीं में से एक मेनबोर्ड सेगमेंट वाला इश्यू खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट पर झंडे गाड़ रहा है. जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Urban Company है. इश्यू के जरिये यह कंपनी 1900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आइए इसके बिजनेस, जीएमपी से लेकर वित्तीय स्थिति तक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

क्या है IPO की जानकारी

Urban Company का IPO 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 1900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 472 करोड़ रुपये का फ्रेश और 1428 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 98 रुपये से 103 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसके एक लॉट में 145 शेयर शामिल होंगे जिसके लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,935 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतर 13 लॉट की खरीदारी कर सकता है.

कहां पहुंचा GMP?

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट पर अर्बन कंपनी का आईपीओ दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड के मुकाबले 24.5 रुपये की तेजी के साथ हो सकती है. यानी 103 रुपये वाला यह इश्यू 127.5 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो लिस्टिंग के साथ ही निवेशक प्रति शेयर 25.5 रुपये और प्रति लॉट 3552.5 रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि इश्यू के जीएमपी में लगातार तेजी आ रही है. 10 रुपये से शुरू हुआ ये सफर 24.5 रुपये पर पहुंच चुका है.

क्या है कारोबार?

अर्बन कंपनी एक टेक्नोलॉजी-बेस्ड फुल-स्टैक ऑनलाइन सर्विस मार्केटप्लेस है. ये हाई ग्रोथ वाली होम सर्विस इंडस्ट्री के स्टार्टअप के तौर पर शुरू हुई थी. मौजूदा समय में अर्बन कंपनी के 51 शहरों में अपनी सर्विस देती है. इसी के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब और सिंगापुर में भी अर्बन कंपनी एक्टिव है. अब तक कंपनी के प्लेटफॉर्म पर 146 लाख यूनिक कस्टमर्स ने ट्रांजैक्शन किए हैं.

कैसी है वित्तीय स्थिति?

वित्त वर्ष 23 से वित्त वर्ष 25 के बीच का रेवेन्यू 34 फीसदी CAGR से बढ़ा है. वहीं, नेट ट्रांजैक्शन वैल्यू (NTV) में 25.5 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. वित्त वर्ष 25 में कंपनी ने 1144 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया था. वहीं, एडजस्टेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 240 करोड़ रुपये रहा था. 

ये भी पढ़ें- ₹1.5 लाख का लिस्टिंग गेन! खुलने से पहले शिखर पर पहुंचा इस IPO का GMP, जानें कब से लगा सकते हैं दाव

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.