दिल्ली में छाते से नहीं मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; सोमवार को झमाझम बारिश और तूफान की आशंका

दिल्ली का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को गरज, आंधी-तूफान और झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है. रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई.

आईएमडी अलर्ट Image Credit: AI/canva

IMD Delhi Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. ऐसे में सोमवार को एक और मौसमी बदलाव का सामना करना पड़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार के दिन गरज के साथ आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है. यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब रविवार को शहर ने सामान्य से कुछ कम तापमान और संतोषजनक एयर क्वालिटी का अनुभव किया.

तापमान में गिरावट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.5 डिग्री कम है. यह मौसम में हो रहे बदलाव का संकेत दे रहा है.

सोमवार को कितना रहेगा तापमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. लेकिन मौसम में बदलाव के चलते दिन के दौरान आकाश बादलों से घिरा रह सकता है और शाम तक गरज के साथ हवा चलने और बारिश होने की संभावना है.

रविवार को कुछ इलाकों में हुई बारिश

रविवार को दिल्ली-एनसीआर का मौसम काफी हद तक शांत और शुष्क रहा, हालांकि कुछ चुनिंदा इलाकों में हल्की बारिश के मामले सामने आए. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, रिज क्षेत्र में सुबह साढ़े आठ बजे तक 5.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसी तरह, मयूर विहार में 16 मिलीमीटर और पीतमपुरा में 1.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. हालांकि, सफदरजंग, पालम, आयानगर, पूसा, नजफगढ़ और जनकपुरी सहित अन्य स्टेशनों पर इतनी बारिश नहीं हुई कि उसे दर्ज किया जा सके.

एयर क्वालिटी में सुधार

इस बीच, राजधानी की एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिला. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 74 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ कैटेगरी में आता है. CPCB के मानकों के अनुसार, 51 से 100 के बीच का AQI संतोषजनक माना जाता है.

CPCB के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: जापानी PM इशिबा ने दिया इस्तीफा, अमेरिका के साथ टैरिफ डील का था इंतजार; अधूरे काम पर जताया अफसोस