कब आएगा iOS 26? जानें रिलीज डेट, सपोर्टेड iPhones और फीचर्स की पूरी डिटेल

Apple ने जून में WWDC 2025 के दौरान iOS 26 पेश किया था. अब जैसे ही iPhone 17 लॉन्च नजदीक है, यह बड़ा अपडेट भी रोलआउट होने जा रहा है. नए Liquid Glass इंटरफेस, स्मार्ट Siri, रीडिजाइन Photos ऐप, नया Passwords ऐप और iPhone-to-Mac मिररिंग जैसी खूबियों के साथ यह अपडेट iPhones को और पावरफुल बनाएगा.

iOS 26 अपडेट को लेकर क्या है अपडेट? Image Credit: @Tv9

iOS 26 Update and Supported Devices: Apple समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट लाता है और इस बार iOS 26 की बारी है. जून 2025 में हुए WWDC (World Wide Developer’s Conference) में इसे पहली बार पेश किया गया था. अब जैसे ही iPhone 17 का लॉन्च नजदीक आ रहा है, वैसे ही iOS 26 भी दुनिया भर के करोड़ों iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट होने वाला है.

iOS 26 कब आएगा?

Apple का इतिहास बताता है कि वह नया सॉफ्टवेयर अपडेट नए iPhones की लॉन्चिंग के करीब एक हफ्ते बाद जारी करता है. इस साल iPhone 17 सीरीज का लॉन्च 9 सितंबर को तय है. ऐसे में उम्मीद है कि iOS 26 का रोलआउट 15-16 सितंबर के बीच शुरू हो जाएगा.

कौन से iPhones होंगे सपोर्टेड?

iOS 26 कई पुराने मॉडल्स तक को सपोर्ट करेगा. यहां पूरी लिस्ट है-

  • iPhone 16e
  • iPhone 16 और 16 Plus
  • iPhone 16 Pro और 16 Pro Max
  • iPhone 15 और 15 Plus
  • iPhone 15 Pro और 15 Pro Max
  • iPhone 14 और 14 Plus
  • iPhone 14 Pro और 14 Pro Max
  • iPhone 13 और 13 mini
  • iPhone 13 Pro और 13 Pro Max
  • iPhone 12 और 12 mini
  • iPhone 12 Pro और 12 Pro Max
  • iPhone 11
  • iPhone 11 Pro और 11 Pro Max
  • iPhone SE (2nd Gen और उसके बाद के मॉडल)

ध्यान देने वाली बात यह है कि Apple Intelligence जैसे कुछ खास फीचर्स सिर्फ नए iPhones (iPhone 16 सीरीज़, iPhone 15 Pro और 15 Pro Max) पर ही उपलब्ध होंगे.

iOS 26 के बड़े फीचर्स

  • नया Liquid Glass इंटरफेस- यह एक ट्रांसलूसेंट और फ्लूइड डिजाइन लैंग्वेज है जो iPhone के लुक और फील को और ज्यादा डायनामिक बनाएगी. स्क्रीन पर एलिमेंट्स अब और स्मूथ और मॉडर्न दिखेंगे.
  • Smarter Siri- Siri अब ज्यादा समझदार होगी. इसमें नेचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग और ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस फीचर जोड़ा गया है. इसका मतलब है कि Siri अब बातचीत को बेहतर समझेगी और स्क्रीन पर जो चल रहा होगा उससे जुड़ी मदद भी कर पाएगी.
  • Redesigned Photos App- फोटो ऐप को पूरी तरह नया रूप दिया गया है. अब कलेक्शन, हाइलाइट कैरोसेल और एडवांस्ड सर्च जैसी सुविधाओं से फोटोज ढूंढना और ऑर्गनाइज करना आसान होगा.
  • New Passwords App- अब पासवर्ड्स, पास कीज़, Wi-Fi लॉगिन और शेयर किए गए क्रेडेंशियल्स को मैनेज करने के लिए अलग ऐप मिलेगा.
  • Messages Upgrade- अब मैसेजिंग और मजेदार होगी इसमें- इमोजी और स्टिकर टैपबैक्स, टेक्स्ट इफेक्ट्स, शेड्यूल्ड मैसेज, सैटेलाइट मैसेजिंग एक्सपेंशन शामिल होगा.
  • iPhone Mirroring on Mac- Mac पर सीधे iPhone को मिरर कर पाएंगे. ऑडियो और इंटरैक्शन सपोर्ट के साथ यह अनुभव बिल्कुल नेचुरल होगा.
  • Tap to Cash in Wallet- अब सिर्फ दो iPhones को पास लाकर पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे.
  • Mail App Improvements– मेल्स अब ऑटोमैटिकली अलग-अलग कैटेगरी (Primary, Transactions, Updates, Promotions) में सॉर्ट होंगी.

iOS 26 क्यों है खास?

iOS 26 सिर्फ विजुअल बदलाव नहीं लाता, बल्कि यह iPhones को और स्मार्ट, इंटरैक्टिव और पर्सनलाइज्ड बनाता है. Liquid Glass डिजाइन iPhone को फ्रेश लुक देता है, Siri अब पहले से ज्यादा मददगार होगी और Messages व Wallet जैसी डेली-यूज ऐप्स और भी एडवांस्ड हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- कब लॉन्च होगी Oppo F31 5G series, कंपनी ने कर दिया ऐलान; जानें क्या हो सकती है कीमत