MOFS ने चुने ग्रोथ के पॉवरहाउस 10 स्टॉक्स, मिलेगा 12 से 18 महीने में 11 से 24% तक रिटर्न का बनाने का मौका
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFS) ने 10 लार्ज और मिडकैप स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है, जो अगले 1–2 साल में 11% से 24% तक रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण डिमांड, GST कटौती, प्रीमियम ब्रांड और इंफ्रा खर्च से ये स्टॉक्स निवेशकों के लिए बड़ा मौका बन सकते हैं.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने सितंबर 2025 के लिए अपने पसंदीदा लार्ज और मिडकैप स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक ये स्टॉक्स न सिर्फ स्थिर ग्रोथ देंगे, बल्कि आने वाले समय में 11% से 24% तक का रिटर्न भी दे सकते हैं. इन 10 स्टॉक्स में से हर एक की अपनी विशेषता है. कोई ग्रामीण मांग से लाभ ले रहा है, कोई प्रीमियम ब्रांड विस्तार से, कोई वैकल्पिक निवेश से ग्रोथ कर रहा है. इसके साथ ही GST कटौती, नीतिगत समर्थन, कम कैपेक्स और बढ़ती उपभोक्ता मांग जैसे फैक्टर भी इन कंपनियों को आगे बढ़ाएंगे. रिपोर्ट का निष्कर्ष यही है कि ये स्टॉक्स आने वाले समय में निवेशकों के लिए 11% से 24% तक का आकर्षक रिटर्न प्रदान कर सकते हैं. नीचे हर स्टॉक की विशेषताओं, ग्रोथ के ट्रिगर और बाजार की स्थिति को विस्तार से बताया गया है.
HDFC Bank को बिजनेस बैंकिंग से मिलेगी मजबूती
HDFC बैंक को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक का प्रदर्शन आने वाले वर्षों में स्थिर और भरोसेमंद रहेगा. FY26 में बैंक की लोन ग्रोथ सिस्टम लेवल के बराबर रहने की उम्मीद है, जिसे ग्रामीण मांग, MSME और बिजनेस बैंकिंग की मजबूती का समर्थन मिलेगा. फेस्टिव सीजन की बढ़ती मांग और पे-कमीशन से FY27 में उपभोक्ता खर्च में उछाल दिख सकता है. CASA अनुपात में गिरावट के बावजूद 9,700 ब्रांचों के नेटवर्क और 42 करोड़ ग्राहकों से डिपोजिट्स में इजाफा होगा. इसके अलावा एसेट्स क्वालिटी भी मजबूत है और FY27 में RoA 1.9% तथा RoE 14.9% तक पहुंचने का अनुमान है.
Bharti Airtel को प्रीमियम सेवाओं से बढ़त
Bharti Airtel का फोकस लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन पर है. इसके लिए कंपनी अपनी प्रीमियम सेवाओं का विस्तार कर रही है. इसके अलावा अफ्रीका में डिजिटल और वित्तीय सेवाओं के विस्तार से मार्जिन में सुधार हो सकता है. FY26 में कैपेक्स घटने से करीब 1 लाख करोड़ का मजबूत फ्री कैश फ्लो मिलने की संभावना भी है, जो बैलेंस शीट को मजबूत करेगा. इसके अलावा दिसंबर 2025 में भारत में वायरलेस टैरिफ बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कंपनी के रेवेन्यू में वृद्धि होगी. FY25 से FY28 तक कंपनी 14% रेवेन्यू CAGR और 17% EBITDA CAGR दर्ज कर सकती है.
HUL को ग्रामीण मांग से उम्मीद
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) भारत के FMCG सेक्टर में एक मजबूत खिलाड़ी बना रहेगा. इसका तगड़ा डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क, ब्रांड पोर्टफोलियो और वॉल्यूम बेस्ड रणनीति इसकी मजबूती का आधार है. करीब एक-तिहाई रेवेन्यू ग्रामीण क्षेत्रों से आता है, जिससे ग्रामीण रिकवरी से कंपनी को बड़ा लाभ होगा. इसके साथ ही GST में कटौती से पर्सनल केयर और पैकेज्ड फूड की मांग बढ़ने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी FY25 से FY28 तक 7%-8% CAGR हासिल कर सकती है.
Ultratech Cement को इन्फ्रा कैपेक्स से बूस्ट
Ultratech Cement भारत की लीडिंग सीमेंट कंपनी है, जिसका पूरे देश में व्यापक नेटवर्क है. सरकार की तरफ से बढ़े इंफ्रास्ट्रक्चर कैपेक्स से बूस्ट मिल सकता है. इसके अलावा अर्बन व रूरल हाउसिंग डिमांड से भी मजबूती मिलेगी. इसके अलावा कंपनी लगातार अपनी क्षमता विस्तार योजनाओं में जुटी है, जिससे ऑपरेशनल क्षमता बढ़ रही है. इसके अलावा, GST में कटौती से निर्माण लागत घट सकती है. रिपोर्ट के अनुसार FY25 से FY28 तक 14% राजस्व, 25% EBITDA और 30% PAT की ग्रोथ की संभावना है.
Nippon AMC को वैकल्पिक निवेश से विस्तार
Nippon AMC म्यूचुअल फंड सेक्टर की टॉप परफॉर्मर कंपनीज में शामिल है. जून 2025 तक इसकी AUM वैल्यू 6.1 लाख करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में 27% ज्यादा है. इसकी बाजार हिस्सेदारी भी बढ़कर 8.5% हो गई है. कंपनी SIP में मजबूती और हाई इक्विटी एक्सपोजर से लाभ ले रही है. इसके अलावा वैकल्पिक निवेश और ऑफशोर व्यवसाय में 81 अरब की प्रतिबद्धताओं और 166 अरब की संपत्तियों से भविष्य में अतिरिक्त ग्रोथ मिलने की संभावना है. FY25 से FY27 तक 14%-16%-15% CAGR की उम्मीद जताई गई है.
Vishal Mega Mart की टियर-2 शहरों में बढ़ेगी हिस्सेदारी
Vishal Mega Mart भारत का प्रमुख वैल्यू रिटेलर है, जो मुख्य रूप से टियर-2 और छोटे शहरों में विस्तार कर रहा है. 458 शहरों में 696 स्टोर के साथ कंपनी का व्यवसाय मजबूत है. फोकस कपड़ों, FMCG और ग्रॉसरी पर है, जिसमें प्राइवेट लेबल ब्रांड 73% रेवेन्यू देते हैं. स्टोर लेवल प्रॉफिटेबिलिटी मजबूत है और GST में कटौती से उपभोक्ता मांग और बढ़ेगी. रिपोर्ट के मुताबिक FY25 से FY28 तक 19% रेवेन्यू और 24% PAT CAGR की उम्मीद है.
Radico Khaitan को प्रीमियमाइजेशन का लाभ
Radico Khaitan शराब क्षेत्र में प्रीमियम और लक्जरी ब्रांडों में तेजी से बढ़ रही है. इसके प्रमुख ब्रांड जैसे 8PM, Magic Moments और Rampur Single Malt ग्राहकों में लोकप्रिय हैं. प्रीमियम श्रेणी में इसका 8% हिस्सा है, जो तेजी से बढ़ रहा है. नए उत्पाद जैसे Morpheus Super Premium Whisky और Spirit of Kashmir Vodka से कंपनी का पोर्टफोलियो और मजबूत होगा. रिपोर्ट के मुताबिक FY25 से FY28 तक 16% रेवेन्यू , 22% EBITDA और 30% PAT CAGR का अनुमान है.
Lemon Tree GST कटौती से बढ़ेगी ऑक्यूपेंसी
Lemon Tree ने हाल ही में छह नए होटलों के समझौते किए हैं, जिससे 413 नए कमरे जुड़ेंगे. कंपनी का विस्तार भारत के कई राज्यों में हो रहा है. इसके साथ-साथ मैनेजमैंट कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत 7,770 कमरों का पोर्टफोलियो और तेजी से बढ़ रहा है. होटल कमरों पर GST में कटौती से मीडियम कैटेगरी के ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होगी. FY25 से FY27 तक कंपनी का रेवेन्यू 13%, EBITDA 16% और कंसोलिडेटेड PAT 34% CAGR से बढ़ सकता है.
Time Techno का पैकेजिंग से स्थिर विकास
Time Techno बड़े आकार के प्लास्टिक ड्रम बनाने में दुनिया की शीर्ष कंपनियों में शामिल है. भारत में इसका 55% से अधिक मार्केट शेयर है. कंपनी ने इंटरमीडिएट बल्क कंटेनरों में लीड किया है. इसके अलावा LPG और CNG सिलेंडरों में भी इसका विस्तार हो रहा है. FY25 से FY28 तक कंपनी का रेवेन्यू 15%, EBITDA 16% CAGR का अनुमान है.
Ellenbarrie को इंडस्ट्रियल गैस से फायदा
Ellenbarrie Industrial Gases भारत की सबसे पुरानी गैस कंपनियों में से एक है. इसकी क्षमता FY23 से FY25 तक 4.5 गुना बढ़कर 3,870 टन प्रति दिन तक पहुंच गई है. भारत में औद्योगिक गैस बाजार के 7.5% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी के पोर्टफोलियो स्टील, फार्मा, केमिकज, एनर्जी शामिल हैं. EBITDA मार्जिन में भी सुधार हुआ है. FY25 से FY28 तक कंपनी का 39% रेवेन्यू 49% EBITDA और 52% PAT CAGR का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Morgan Stanley आदित्य बिड़ला ग्रुप की इन कंपनियों पर लट्टू, रेटिंग बढ़ाई, 44% तक का धांसू टारगेट

सरकारी कंपनियों का बाजार से बाहर निकलना हुआ आसान, सेबी ने बदले डीलिस्टिंग नियम

मार्केट में उतरी नई कंपनी पर MOFSL बुलिश, ब्रोकरेज ने कहा- अभी है खरीदने का मौका; 30 फीसदी उड़ान भरेगा शेयर
