इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर
कई बार लिस्टिंग के बाद तेज गिरावट का कारण मार्केट सेंटीमेंट, शार्ट-टर्म प्रॉफिट बुकिंग या वोलैटिलिटी होता है, न कि कंपनी की फंडामेंटल कमजोरी. फिलहाल 6 नयी लिस्टेड कंपनियां अपने इश्यू प्राइस से 56 फीसदी तक के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही हैं. इन शेयरों में निवेशकों के लिए मौका भी बन सकता है.
मार्केट में जब कोई नई कंपनी लिस्ट होती है और कुछ ही समय में इश्यू प्राइस से नीचे फिसल जाती है, तो यह वैल्यू तलाश रहे निवेशकों के लिए अच्छा मौका होता है. कई बार लिस्टिंग के बाद तेज गिरावट का कारण मार्केट सेंटीमेंट, शार्ट-टर्म प्रॉफिट बुकिंग या वोलैटिलिटी होता है, न कि कंपनी की फंडामेंटल कमजोरी. फिलहाल 6 नयी लिस्टेड कंपनियां अपने इश्यू प्राइस से 56 फीसदी तक के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही हैं. इन कंपनियों के शेयरों में आए गिरावट से निवेशक काफी चिंतित हैं. आइए एक-एक कर इन कंपनियों पर नजर डालते हैं.
Glottis Limited
- मार्केट कैप: 548.69 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 59.38 रुपये
- डिस्काउंट: 53.97 फीसदी
- इसका इश्यू प्राइस 129 रुपये था.
- अक्टूबर 2025 में लिस्ट हुई Glottis Limited ने अपने IPO से 307 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन्स देती है, जिसमें ओशन, एयर और रोड फ्रेट, वेयरहाउसिंग, स्टोरेज, 3PL और कस्टम क्लियरेंस शामिल है.
Om Freight Forwarders Limited
- मार्केट कैप: 303.08 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 90 रुपये
- डिस्काउंट: 33.33 फीसदी
- इसका इश्यू प्राइस 135 रुपये था.
- अक्टूबर 2025 में लिस्ट हुई यह कंपनी ग्लोबल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क चलाती है. कंपनी फ्रेट फॉरवर्डिंग, कस्टम क्लियरेंस, वेयरहाउसिंग और प्रोजेक्ट कार्गो सेवाएं देती है, और रियल-टाइम ट्रैकिंग जैसी टेक-इनेबल्ड सर्विसेस भी ऑफर करती है.
BMW Ventures Limited
- मार्केट कैप: 543.01 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 62.62 रुपये
- डिस्काउंट: 36.75 फीसदी
- इसका इश्यू प्राइस 99 रुपये था.
- अक्टूबर 2025 में लिस्ट, इस कंपनी ने पूरी तरह फ्रेश इश्यू से 231.66 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी स्टील प्रोडक्ट्स, ट्रैक्टर इंजन, स्पेयर पार्ट्स, PVC पाइप्स, TMT, शीट्स, पर्स और PEB स्ट्रक्चर का कारोबार करती है और बिहार के 29 जिलों में 1299 डीलर्स के साथ नेटवर्क चलाती है.
Arisinfra Solutions Limited
- मार्केट कैप: 1,013.92 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 125.10 रुपये
- डिस्काउंट: 43.65 फीसदी
- इसका इश्यू प्राइस 222 रुपये था.
- जून 2025 में लिस्ट यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए B2B, टेक-ड्रिवन प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म है. कंपनी GI पाइप्स, MS वायर, TMT बार्स, OPC सीमेंट और कई कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की सप्लाई को डिजिटाइज करती है.
VMS TMT Limited
- मार्केट कैप: 260.61 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 52.51 रुपये
- डिस्काउंट: 46.96 फीसदी
- इसका इश्यू प्राइस 99 रुपये था.
- सितम्बर 2025 में लिस्ट हुई VMS TMT, TMT बार्स के मैन्युफैक्चरिंग और Scrap और Binding Wire ट्रेडिंग का व्यवसाय करती है. गुजरात के अहमदाबाद जिले में स्थित इसका प्लांट राज्य और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई को आसान बनाता है.
इसे भी पढ़ें- बिड़ला फैमिली का पूरा एग्जिट! रॉकेट बना स्टॉक, लगा 20% का अपर सर्किट; शेयर भाव ₹10 से कम
Gem Aromatics Limited
- मार्केट कैप: 741.77 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 142 रुपये
- डिस्काउंट: 56.31 फीसदी
- इसका इश्यू प्राइस 325 रुपये था
- अगस्त 2025 में लिस्ट हुई Gem Aromatics एसेंशियल ऑयल्स, एरोमा केमिकल्स और वैल्यू-एडेड डेरिवेटिव्स बनाती है. इसके 70 से ज्यादा उत्पाद Oral Care, Cosmetics, Pharma, Wellness और Personal Care इंडस्ट्री में उपयोग होते हैं.
नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 8 दिसंबर को लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बिड़ला फैमिली का पूरा एग्जिट! रॉकेट बना स्टॉक, लगा 20% का अपर सर्किट; शेयर भाव ₹10 से कम
झुनझुनवाला-दमानी छोड़िए, इस वैल्यू इंवेस्टर के 3 शेयरों ने किया कमाल, ₹260 का शेयर 2700 पार निकला
गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा फिसला, मेटल शेयर चढ़े, इंडिगो के शेयर फिर टूटे
