डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड, OTT, ई-कॉमर्स और इंटरनेट की तेजी से बढ़ती खपत ने डेटा सेंटर की जरूरत को कई गुना बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि इस सेक्टर में शामिल कंपनियों के लिए ग्रोथ के जबरदस्त मौके मौजूद हैं. कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जिसे इसका सीधा फायदा हो सकता है.
आज की डिजिटल अर्थव्यवस्था में डेटा सबसे कीमती संसाधन बन चुका है. अगर डेटा नया सोना है, तो डेटा सेंटर वे खदानें हैं जहां से यह डेटा सेफ, समय पर और कम लागत में प्रोसेस होकर बाहर आता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड, OTT, ई-कॉमर्स और इंटरनेट की तेजी से बढ़ती खपत ने डेटा सेंटर की जरूरत को कई गुना बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि इस सेक्टर में शामिल कंपनियों के लिए ग्रोथ के जबरदस्त मौके मौजूद हैं. इसी वजह से आज हम ऐसे डेटा सेंटर और हाई-एंड कंप्यूटिंग से जुड़े स्टॉक्स की बात करेंगे, जो आने वाले समय में कमाल कर सकते हैं.
RailTel
RailTel कॉर्पोरेशन भारत की सबसे बड़ी न्यूट्रल टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है. 2000 में स्थापित यह मिनी रत्न PSU देश की ICT और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरतों को पूरा करती है. सितंबर 2025 तक RailTel का ऑर्डर बुक 70 अरब रुपये से ऊपर था. हालांकि असली ग्रोथ ड्राइवर इसका डेटा सेंटर बिजनेस माना जा रहा है, जहां बड़े विस्तार की संभावना है.

शेयर की बात करें तो RailTel आज 1.16 फीसदी बढ़कर 334.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक सप्ताह में शेयर 1.34 फीसदी गिरा है, तिमाही में 2.95 फीसदी नीचे और पिछले एक साल में 23.29 फीसदी टूट चुका है. शेयर अपने 52-वीक के हाई से 30.19 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. RailTel का मार्केट कैप 5 दिसंबर 2025 तक 10,730.58 करोड़ रुपये है.
Hitachi Energy
Hitachi Energy एनर्जी सॉल्यूशन सेक्टर की ग्लोबल दिग्गज कंपनी है. पहले इसका नाम ABB Power Products and Systems India था, और इसे 2019 में Hitachi और ABB Power Grids के ज्वाइंट वेंचर के रूप में बनाया गया था.

डेटा सेंटर के लिए पावर डिस्ट्रीब्यूशन की जरूरत बेहद महत्वपूर्ण होती है और Hitachi Energy इस सेक्टर में बेहतरीन सॉल्यूशन देती है. कंपनी ट्रांसफॉर्मर, स्विचगियर, UPS जैसी टेक्नोलॉजी के जरिए डेटा सेंटर को बिजली उपलब्ध कराती है.
Hitachi Energy का शेयर 3.88 फीसदी गिरकर 19,305 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक सप्ताह में यह 12.47 फीसदी टूटा है, तिमाही में 2.41 फीसदी ऊपर और पिछले एक साल में 59.88 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा चुका है. 5 दिसंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 86,047.02 करोड़ रुपये है.
Netweb Technologies
Netweb Technologies भारत की प्रमुख हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी है. यह डेटा सेंटर सर्वर, सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम और एडवांस कंप्यूटिंग हार्डवेयर बनाती है. कंपनी Nvidia और Intel जैसी ग्लोबल कंपनियों के साथ साझेदारी में कटिंग-एज टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देती है, जो तेजी से बढ़ रहे डेटा सेंटर सेक्टर की जरूरतों को पूरा करते हैं.

Netweb Technologies का शेयर आज 3.65 फीसदी गिरकर 3,081.6 रुपये पर है. पिछले एक सप्ताह में शेयर 6.37 फीसदी टूटा है, तिमाही में लगभग फ्लैट (0.07 फीसदी ऊपर) और एक साल में 6.34 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. यह अपने 52-वीक के हाई से 31.20 फीसदी नीचे है. 5 दिसंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 17,458.47 करोड़ रुपये रहा.
नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 8 दिसंबर को लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
240% रिटर्न… अब 250% डिविडेंड का अंतरिम डिविडेंड! इस इलेक्ट्रिकल कंपनी ने निवेशकों के लिए कर दिया डबल धमाका
हवा-पानी दोनों से बड़ा धंधा! Eureka Forbes ने खोला 5 साल का एक्सपेंशन ब्लूप्रिंट, FY30 तक ₹5600 करोड़ की तैयारी
ये गिरावट नहीं, गोल्डन चांस है! Inox Wind से Waaree तक… 4 कर्ज मुक्त धांसू स्टॉक्स डिस्काउंट पर; 38% तक टूटा प्राइस
