निवेशकों के लिए सुपर वीक! इस हफ्ते खत्म हो रहा 8 दिग्गज IPO का लॉक-इन, Lenskart-Pine Labs-Groww भी शामिल
कुल 8 कंपनियों का शेयरधारक लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते खत्म होने जा रहा है. शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर इस हफ्ते मार्केट में करीब 6500 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. हालांकि लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं कि सभी निवेशक अपने शेयर तुरंत बेच देंगे. यह केवल यह दिखाता है कि अब वे चाहें तो अपने शेयर बेच सकते हैं.
IPO lock-in: IPO बाजार में इस हफ्ते बड़ी हलचल देखने को मिलने वाली है. अलॉटमेंट से लेकर लिस्टिंग तक लगातार अपडेट आ रहे हैं और अब एक और अहम जानकारी सामने आई है. कुल 8 कंपनियों का शेयरधारक लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते खत्म होने जा रहा है. इनमें Groww, Lenskart और Pine Labs जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं.
Nuvama Alternative & Quantitative Research के मुताबिक, शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर इस हफ्ते मार्केट में करीब 6500 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. हालांकि लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं कि सभी निवेशक अपने शेयर तुरंत बेच देंगे. यह केवल यह दिखाता है कि अब वे चाहें तो अपने शेयर बेच सकते हैं. ऐसे में आइए समझते हैं कि कौन-सी कंपनी कब मार्केट में कितने शेयर रिलीज कर रही है.
Pine Labs
Pine Labs इस हफ्ते दो बार लॉक-इन एक्सपायरी का सामना करेगा. पहली एक्सपायरी 8 दिसंबर (सोमवार) को है, जिसमें करीब 1.98 करोड़ शेयर यानी कुल इक्विटी का 2 फीसदी ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे. दूसरी एक्सपायरी 12 दिसंबर (शुक्रवार) को होगी, जिसमें 3.97 करोड़ शेयर यानी 3 फीसदी हिस्सेदारी फ्री होगी. इन शेयरों की कुल वैल्यू लगभग 984 करोड़ रुपये है.
Lenskart
Lenskart का एक महीने का लॉक-इन 8 दिसंबर को खत्म होगा. इस दिन करीब 4.07 करोड़ शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे, जो कंपनी की लगभग 2 फीसदी इक्विटी है. इन शेयरों की कीमत करीब 1701 करोड़ रुपये के आसपास है.
Billionbrains Garage Ventures (Groww)
Groww की पैरेंट कंपनी का लॉक-इन 10 दिसंबर को खत्म होगा. इस दिन 14.92 करोड़ शेयर यानी कुल इक्विटी का 2 फीसदी बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे. इन शेयरों की अनुमानित वैल्यू करीब 2,252 करोड़ रुपये है, जो इन 8 कंपनियों में सबसे बड़ा हिस्से का खुलना है.
Scoda Tubes
8 दिसंबर को Scoda Tubes का छह महीने का लॉक-इन खत्म हो जाएगा. इसमें 3.22 करोड़ शेयर यानी कंपनी की 54 फीसदी बड़ी हिस्सेदारी मार्केट में आएगी. इनकी कीमत करीब 520 करोड़ रुपये आंकी गई है.
Dharmaj Crop Guard
कंपनी का डेढ़ साल से अधिक अवधि वाला लॉक-इन पीरियड 8 दिसंबर को खत्म होगा. इस दौरान 68 लाख शेयर यानी कुल इक्विटी का 20 फीसदी ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. कुल वैल्यू करीब 140 करोड़ रुपये है.
Aegis Vopak Terminals
कंपनी का छह महीने का लॉक-इन 8 दिसंबर को खत्म होगा. इस दिन 54 लाख शेयर बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे, जिनकी कीमत करीब 140 करोड़ रुपये है. फिलहाल यह शेयर अपने IPO प्राइस से 10.6 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
Kronox Lab Sciences
10 दिसंबर को Kronox Lab Sciences का लॉक-इन खत्म होगा. इसके तहत 78 लाख शेयर यानी कुल इक्विटी का 21 फीसदी फ्री होंगे, जिनकी वैल्यू लगभग 107.6 करोड़ रुपये है.
Anthem Biocscience
इस कंपनी के लॉक-इन दो बार खत्म होंगे. पहला 11 दिसंबर को, जिसमें 6 लाख शेयर (39.2 करोड़ रुपये) फ्री होंगे. दूसरा 12 दिसंबर को, जिसमें 20 लाख शेयर (131 करोड़ रुपये) बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे. इस हफ्ते मार्केट में ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने के पूरे आसार हैं, क्योंकि कुल 8 कंपनियों का बड़ा शेयर ब्लॉक लॉक-इन से बाहर आ रहा है. Lenskart, Pine Labs और Groww जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयर खुलने से निवेशकों की नजर इसी दिशा में रहेगी.
क्या होता है लॉक-इन पीरियड
IPO लॉक-इन पीरियड वह समय होता है जब कंपनी के पब्लिक होने के बाद उसके भीतर के लोग जैसे कंपनी के संस्थापक, बड़े अधिकारी और शुरुआती निवेशक अपने शेयर नहीं बेच सकते. इसका मकसद यह होता है कि बाजार में एक साथ बहुत सारे शेयर न आएं, शेयर की कीमत स्थिर रहे और कंपनी शुरू में लंबे समय की सोच के साथ आगे बढ़ सके. यह समय कंपनी, अंडरराइटर्स और निवेशकों के बीच पहले से तय किया जाता है. जब यह लॉक-इन खत्म होता है, तब ये शेयर भी बाजार में खरीदे-बेचे जा सकते हैं, जिससे शेयर में ज्यादा ट्रेडिंग और ज्यादा लिक्विडिटी आती है.
Latest Stories
बढ़ने लगा है ICICI Prudential AMC के आईपीओ का GMP, जानें कब खुल रहा इश्यू, क्या है प्राइस बैंड
अगले हफ्ते लिस्ट होगी Meesho, जानें कितने मुनाफे की तरफ इशारा कर रहा GMP, आईपीओ को मिला है बंपर सब्सक्रिप्शन
सोमवार को दवा और गद्दा बनाने वाली इन दो कंपनियों का IPO मचाएगा धमाल! GMP दे रहा 27% मुनाफे का संकेत
