बढ़ने लगा है ICICI Prudential AMC के आईपीओ का GMP, जानें कब खुल रहा इश्यू, क्या है प्राइस बैंड
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का आईपीओ 12 से 16 दिसंबर तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 2,061–2,165 रुपये तय हुआ है और इश्यू पूरी तरह ओएफएस है. 7 दिसंबर को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 107 रुपये चल रहा था. यह संकेत दे रहा है कि लिस्टिंग डे पर अच्छे गेन मिल सकते हैं. निवेशकों की नजर लिस्टिंग पर टिकी है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ( ICICI Prudential AMC) अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का मेनबोर्ड आईपीओ शुक्रवार 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर तक निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे. यह भारत की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है, इसलिए निवेशकों की ओर से इस पब्लिक इश्यू को लेकर उत्सुकता दिखाई दे रही है. बाजार के अनुमान के अनुसार, इस IPO से करीब 10,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की संभावना है. आइये इसकी पूरी डिटेल जानते हैं.
आईपीओ की डिटेल्स
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 2,061 रुपये से 2,165 रुपये प्रति शेयर रखा है और शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी. आईपीओ की न्यूनतम बोली 6 शेयर की तय की गई है और निवेशक 6 शेयर के मल्टिपल में आवेदन कर पाएंगे. यह इश्यू 16 दिसंबर को बंद होगा, जबकि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बिडिंग 11 दिसंबर को निर्धारित है.
पूरी तरह OFS है आईपीओ
यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है, जिसमें 4.89 करोड़ इक्विटी शेयर प्रमोटर प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स द्वारा बेचे जाएंगे.चूंकि यह पूरा ओएफएस है, इसलिए कंपनी को आईपीओ से कोई फंड नहीं मिलेगा और बिक्री से होने वाली राशि प्रमोटर को जाएगी.
लिस्ट होने वाली बनेगी 5वीं एसेट मैनेजमेंट कंपनी
फिलहाल आईसीआईसीआई बैंक की कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और 49 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स के पास है. आईसीआईसीआई बैंक पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि वह कंपनी में अपनी मेजोरिटी बनाए रखने के लिए आगे भी शेयर खरीद सकता है. आईपीओ के लिस्ट होने के बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने वाली देश की पांचवीं एसेट मैनेजमेंट कंपनी बन जाएगी.
GMP का हाल
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव रुझान देखने को मिल रहा है. Investorgain के मुताबिक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 7 दिसंबर को शाम 6:28 बजे ₹107 रुपये चल रहा था, जिससे संकेत मिलते हैं कि लिस्टिंग के दिन शेयर इश्यू प्राइस से लगभग 115 रुपये ऊंचे स्तर पर डेब्यू कर सकता है. इसे निवेशकों के लिए अच्छे लिस्टिंग गेन का संकेत माना जा रहा है.
आईसीआईसीआई ग्रुप की 5वीं लिस्टेड कंपनी बनेगी
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की लिस्टिंग के बाद यह आईसीआईसीआई ग्रुप की पांचवीं सूचीबद्ध कंपनी होगी. इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज पहले से ही बाजार में कारोबार कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
अगले हफ्ते लिस्ट होगी Meesho, जानें कितने मुनाफे की तरफ इशारा कर रहा GMP, आईपीओ को मिला है बंपर सब्सक्रिप्शन
सोमवार को दवा और गद्दा बनाने वाली इन दो कंपनियों का IPO मचाएगा धमाल! GMP दे रहा 27% मुनाफे का संकेत
Wakefit IPO खुलने से पहले कंपनी में बड़े निवेशक की हुई एंट्री, एक दिन बाद खुलेगा 1289 करोड़ का इश्यू; जानें डिटेल्स
