सोमवार को दवा और गद्दा बनाने वाली इन दो कंपनियों का IPO मचाएगा धमाल! GMP दे रहा 27% मुनाफे का संकेत

8 दिसंबर को शेयर बाजार में निवेशकों के लिए कमाई का नया मौका आने वाला है. प्राइमरी मार्केट में दो दमदार आईपीओ, Corona Remedies और Wakefit Innovations सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. दोनों का ग्रे मार्केट प्रीमियम मजबूत है, जिससे अच्छे लिस्टिंग गेन की उम्मीद है.

Corona Remedies IPO Details Image Credit: @AI/Money9live

Corona vs Wakefit GMP: 8 दिसंबर यानी सोमवार को प्राइमरी मार्केट में दो नए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. एक दवा बनाने वाली कंपनी Corona Remedies का आईपीओ है तो दूसरा गद्दे बनाने वाली कंपनी Wakefit Innovations का इश्यू खुलने जा रहा है. इन दोनों आईपीओ का GMP दमदार रिटर्न की ओर इशारा कर रहा है. निवेशकों को लगभग 27 फीसदी तक लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Corona Remedies GMP

7 दिसंबर की सुबह इस इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम 280 रुपये (27 फीसदी प्रीमियम) है. यानी निवेशकों को 1 लॉट पर 3920 रुपये का लिस्टिंग गेन हो सकता है. 3 दिसंबर को यह 307 रुपये था, जो 5 दिसंबर को बढ़कर 365 रुपये पर पहुंच गया था. इसके बाद इसमें गिरावट का दौर शुरू हुआ. 6 दिसंबर को यह लुढ़क कर 305 रुपये पर आ गया.

Corona Remedies IPO डिटेल्स

इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 655.37 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह पूरा का पूरा OFS है यानी आईपीओ के जरिए जुटाई जाने वाली रकम कंपनी के पास नहीं जाएगी. यह राशि कंपनी के प्रमोटर्स के पास जाएगी, जो कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. निवेशकों के पास 8 से 10 दिसंबर तक निवेश करने का मौका है. हर रिटेल निवेशक को कम से कम 14,868 रुपये निवेश करने होंगे.

यह भी पढ़ें: कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल

Wakefit Innovations IPO GMP

गद्दा बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ का GMP 36 रुपये है. यानी निवेशकों को लगभग 19 फीसदी का लिस्टिंग गेन हो सकता है. इसके जीएमपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह शुरू से 36 रुपये पर बरकरार है.

Wakefit Innovations IPO डिटेल्स

Wakefit का 1,289 करोड़ रुपये का IPO 8 दिसंबर को खुलेगा और 10 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी ने 185 से 195 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का वैल्यूएशन 6,400 करोड़ रुपये है. IPO में 377 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 912 करोड़ रुपये की बिक्री ऑफर फॉर सेल यानी OFS से आएगी. रिटेल निवेशक को इसमें हिस्सा लेने के लिए कम से कम 14,820 रुपये निवेश करने होंगे.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.