दिसंबर–जनवरी में कई SUV मचाएंगी धमाल, Tata से Kia तक आ रही हैं ये धमाकेदार गाड़ियां

दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 भारतीय ऑटो बाजार के लिए बेहद खास रहने वाले हैं, क्योंकि इस दौरान Tata Safari Petrol, Tata Harrier Petrol, New-gen Kia Seltos और New-gen Renault Duster जैसी 4 बड़ी SUVs लॉन्च होने जा रही हैं. Tata Motors पहली बार Safari और Harrier को पेट्रोल इंजन में पेश करेगी.

दिसंबर–जनवरी में कई SUV मचाएंगी धमाल, Tata से Kia तक आ रही हैं ये धमाकेदार गाड़ियां
Tata Safari Petrol

Tata Motors पहली बार Safari को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है. इसमें 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कंपनी की Hyperion सीरीज का हिस्सा है. यह वही इंजन है जिसे पहले Tata Sierra में पेश किया जा चुका है. इसमें डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की संभावना है. फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS और प्रीमियम इंटीरियर जैसे एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं. यह 9 दिसंबर को लॉन्च होगी.
1 / 5
दिसंबर–जनवरी में कई SUV मचाएंगी धमाल, Tata से Kia तक आ रही हैं ये धमाकेदार गाड़ियां
Tata Harrier Petrol

Tata Harrier का पेट्रोल वर्जन भी 9 दिसंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा. इसमें भी Safari वाला ही 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह SUV अपने दमदार डिजाइन, मजबूत बॉडी और बेहतर सेफ्टी के लिए जानी जाती है. नए पेट्रोल वर्जन में ज्यादा स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस, कम वाइब्रेशन और बेहतर थ्रॉटल रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. इसमें बड़ा टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा और आधुनिक ड्राइविंग असिस्ट फीचर्स जोड़े जा सकते हैं.
2 / 5
दिसंबर–जनवरी में कई SUV मचाएंगी धमाल, Tata से Kia तक आ रही हैं ये धमाकेदार गाड़ियां
New-gen Kia Seltos

New-gen Kia Seltos 10 दिसंबर 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. कंपनी ने इसके नए फ्रंट ग्रिल, शार्प LED हेडलैंप, नए DRL और बदले हुए LED टेललैंप को पहले ही टीज कर दिया है. इस बार Seltos को ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम लुक दिया जाएगा. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है. इंजन ऑप्शन और इंटीरियर डिटेल्स का खुलासा लॉन्च के समय होगा.
3 / 5
दिसंबर–जनवरी में कई SUV मचाएंगी धमाल, Tata से Kia तक आ रही हैं ये धमाकेदार गाड़ियां
New-gen Renault Duster

Renault Duster भारतीय बाजार में 26 जनवरी 2026 को नए अवतार में वापसी करेगी. यह SUV CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जो पहले से ज्यादा मजबूत और हल्की है. नए मॉडल में पूरी तरह नया एक्सटीरियर डिजाइन, आधुनिक इंटीरियर, बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इंटरनेशनल मार्केट में यह SUV पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन के साथ आ चुकी है, ऐसे में भारत में भी इसी तरह के पावरट्रेन विकल्प मिलने की संभावना है.
4 / 5
दिसंबर–जनवरी में कई SUV मचाएंगी धमाल, Tata से Kia तक आ रही हैं ये धमाकेदार गाड़ियां
60 दिनों में रहेगी हलचल

आने वाले 60 दिनों में भारतीय ऑटो बाजार में SUV सेगमेंट में जबरदस्त हलचल रहने वाली है. दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 के बीच 4 बड़ी SUVs लॉन्च होंगी. इन सभी लॉन्च के साथ मिड और प्रीमियम SUV सेगमेंट में कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.
5 / 5