झुनझुनवाला-दमानी छोड़िए, इस वैल्यू इंवेस्टर के 3 शेयरों ने किया कमाल, ₹260 का शेयर 2700 पार निकला
कुछ इंवेस्टर्स ऐसे भी हैं जो चुपचाप अरबों का पोर्टफोलियो संभालते हैं. First Water Capital के फाउंडर रिकी कृपलानी ऐसा ही एक नाम है. सिर्फ 3 स्टॉक्स को लगभग 10 साल तक पकड़कर रखना और 630 करोड़ रुपये से अधिक की होल्डिंग. इनके शेयरों ने कमाल कर दिया है.
हिडेन इंवेस्टर
Image Credit: Canva
जहां मीडिया का फोकस हमेशा झुनझुनवाला, दमानी या बड़े इंवेस्टर्स पर रहता है, वहीं कुछ इंवेस्टर्स ऐसे भी हैं जो चुपचाप अरबों का पोर्टफोलियो संभालते हैं. First Water Capital के फाउंडर रिकी कृपलानी ऐसा ही एक नाम है. सिर्फ 3 स्टॉक्स को लगभग 10 साल तक पकड़कर रखना और 630 करोड़ रुपये से अधिक की होल्डिंग. यही उनकी साइलेंट लेकिन दमदार इंवेस्टिंग स्टाइल है. इनमे से 2 स्टॉक्स ने 800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Kama Holdings
- मार्च 2000 में SRF Polymers Limited के रूप में हुई और 2010 में इसका नाम बदलकर Kama Holdings Limited कर दिया गया. करीब 8,719 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी एक कोर इनवेस्टमेंट कंपनी है, जबकि इसकी सब्सिडरीज टेक्निकल टेक्सटाइल्स, केमिकल्स, पैकेजिंग फिल्म्स और पॉलिमर के बिजनेस में हैं.
- कृपलानी ने दिसंबर 2015 में 4.9 फीसदी स्टेक रखा था. आज वे 4.7 फीसदी स्टेक रखते हैं, जिसकी कीमत 410 करोड़ रुपये है.
- कंपनी की सेल्स FY20 के 7,270 करोड रुपये से FY25 में 14,828 करोड़ रुपये तक पहुंची. लगभग 15 फीसदी CAGR. H1FY26 में ही 7,529 करोड़ रुपये की सेल्स हो चुकी है. EBITDA FY20 के 1,477 करोड़ रुपये से FY25 में 2,792 करोड़ रुपये हुआ. करीब 14 फीसदी CAGR.
- नेट प्रॉफिट FY20 के 1,196 करोड़ रुपये से FY25 में 1,254 करोड़ रुपये तक आया. सिर्फ 4 फीसदी CAGR, जो कमजोर लग सकता है. लेकिन असली कहानी शेयर प्राइस में है. दिसंबर 2015 में शेयर 260 रुपये के आसपास था, जो 5 दिसंबर 2025 को 2,717 रुपये बंद हुआ. यानी लगभग 950 फीसदी रिटर्न.

Nalwa Sons
- 1970 में Jindal Strips Limited के रूप में शुरू हुई यह कंपनी 2005 में Nalwa Sons Investments Ltd बनी. यह गैर-NBFC इंवेस्टमेंट कंपनी है, जिसका बिजनेस Jindal Group की कंपनियों में इनवेस्टमेंट और लोन देने पर आधारित है.
- कंपनी का मार्केट कैप 3,362 करोड़ रुपये है, और इसका परफॉर्मेंस काफी हद तक Jindal Group और स्टील सेक्टर पर निर्भर रहता है.
- कृपलानी ने मार्च 2016 में 7.9 फीसदी स्टेक खरीदा था. आज वे 3 फीसदी स्टेक रखते हैं, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है.
- दिसंबर 2015 में शेयर 700 रुपये पर था, जो 5 दिसंबर 2025 तक 6,540 रुपये पहुंच गया. लगभग 835 फीसदी रिटर्न. यानी 1 लाख रुपये लगाते तो आज 9.4 लाख रुपये होते.

Uflex Ltd
- Uflex Ltd भारत की अग्रणी फ्लेक्सिबल पैकेजिंग कंपनी है. 3,464 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी पैकेजिंग फिल्मों की ग्लोबल लीडर है और दुनिया भर में ग्राहकों को फुल पैकेजिंग सॉल्यूशन देती है.
- कृपलानी ने दिसंबर 2015 में 2.4 फीसदी स्टेक रखा था. आज उनके पास 3.5 फीसदी स्टेक है जिसकी कीमत 121 करोड़ रुपये है. First Water Funds के पास भी 2.5 फीसदी स्टेक और है.
- दिसंबर 2015 में शेयर 175 रुपये के आसपास था, जो 5 दिसंबर 2025 को 479 रुपये पर बंद हुआ. यानी करीब 174 फीसदी रिटर्न.
इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा फिसला, मेटल शेयर चढ़े, इंडिगो के शेयर फिर टूटे
240% रिटर्न… अब 250% डिविडेंड का अंतरिम डिविडेंड! इस इलेक्ट्रिकल कंपनी ने निवेशकों के लिए कर दिया डबल धमाका
हवा-पानी दोनों से बड़ा धंधा! Eureka Forbes ने खोला 5 साल का एक्सपेंशन ब्लूप्रिंट, FY30 तक ₹5600 करोड़ की तैयारी
