नेपाल में विद्रोह, इन कंपनियों को भारी नुकसान, जानें कितना बड़ा है शेयर बाजार; कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी
काठमांडू में 9 सितंबर को लगे कर्फ्यू का सीधा असर नेपाल के शेयर बाजार पर पड़ा. नेपाल स्टॉक एक्सचेंज (NEPSE) को 9 सितंबर के लिए बंद रखना पड़ा. एक दिन पहले ही NEPSE इंडेक्स 1.32 फीसदी गिरकर 2,672.25 पर आ गया था. मार्केट कैप 44.67 खरब रुपए रह गया और टर्नओवर केवल 5.23 अरब रुपए रहा.

NEPSE Shuts Amid GenZ Protest: नेपाल का हाल पिछले कुछ दिनों से काफी खराब होता हुआ दिख रहा है. देश में राजनीतिक संकट काफी तेजी से गहराता जा रहा है, इसी के साथ-साथ वहां के स्टॉक मार्केट की हालात भी काफी खराब होती हुई दिख रही है. बिगड़ते हालात और हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी इस्तीफा दे दिया. प्रदर्शनकारी इतने हिंसक हो गए कि नेपाल के संसद भवन में कूच कर सरकारी कार्यालयों में तोड़फोड़ की और कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया. गुस्साई भीड़ संसद भवन में घुसकर वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को पकड़ कर सड़क पर पीटते हुए भी नजर आए.
इन तमाम बातों का असर वहां की कंपनियों पर भी पड़ते हुए दिख रहा है. प्रशासन ने वहां के शेयर मार्केट को मंगलवार, 9 सितंबर को बंद करने का ऐलान कर दिया है. एक दिन पहले यानी, 8 सितंबर को ही NEPSE इंडेक्स 35.99 अंक गिरकर 2,672.25 पर आ गया था. यह 1.32 फीसदी की गिरावट थी. इसके साथ ही कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 44.67 खरब नेपाली रुपए रह गया. फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन 15.16 खरब नेपाली रुपए तक सीमित हो गया. उस दिन का दैनिक टर्नओवर केवल 5.23 अरब नेपाली रुपए रहा, जो पिछले सप्ताह से कम है.
सबसे ज्यादा किन शेयरों में आई गिरावट?
इन कंपनियों में आई गिरावट:
- बाराही हाइड्रोपावर (BHPL) – शेयर 5.28 फीसदी टूट गया.
- पंचकन्या माई हाइड्रोपावर (PMHPL) – 4.62 फीसदी की गिरावट.
- सम्पदा लघुबित्त बित्तीय संस्था (SMPDA) – 7.06 फीसदी की भारी गिरावट.
बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनियां
गिरावट के बीच कुछ कंपनियों ने निवेशकों को राहत दी:
- हिम स्टार ऊर्जा (HIMSTAR) – शेयर ने 9.99 फीसदी की जोरदार छलांग लगाई.
- RBB म्यूचुअल फंड 1 (RMF1) – 7.93 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- बिकास हाइड्रोपावर (BHCL) – लगातार दो दिन तक 10 फीसदी अपर सर्किट हिट किया.
मार्केट कैप वाली कंपनियों की सूची
नेपाल की सबसे ज्यादा कैप वाली कंपनियों की सूची में कुछ बदलाव दर्ज किए गए हैं. नेपाल रीइंश्योरेंस कंपनी 232.45 अरब रुपए के मार्केट कैप के साथ सबसे ऊपर है. इसके बाद बिशाल बाजार कंपनी 219.09 अरब नेपाली रुपए और नेपाल दूरसंचार कंपनी 153.37 अरब नेपाली रुपए के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रही. नाबिल बैंक और सिटिजन इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट भी टॉप पांच कंपनियों में शामिल हैं.
रैंक | कंपनी का नाम | सिंबल | मार्केट कैप (अरब रुपए) |
---|---|---|---|
1 | नेपाल रीइंश्योरेंस कंपनी | NRIC | 232.45 |
2 | बिशाल बाजार कंपनी | BBC | 219.09 |
3 | नेपाल दूरसंचार कंपनी | NTC | 153.37 |
4 | नाबिल बैंक | NABIL | 144.44 |
5 | सिटिजन इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट | CIT | 125.79 |
टर्नओवर और वॉल्यूम के लिहाज से देखा जाए तो फरवरी 2025 में 338,376.435 हजार शेयरों का टर्नओवर हुआ था, जो जनवरी से अधिक था. अगस्त 2024 में वॉल्यूम अब तक का उच्चतम स्तर 839,891.345 हजार शेयर दर्ज किया गया था. यह दिखाता है कि बाजार में उतार-चढ़ाव जरूर है, लेकिन निवेशकों की भागीदारी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Nepal Gen-Z Protest हुआ बेकाबू, भीड़ ने वित्त मंत्री को पीटा, PM ओली ने दिया इस्तीफा, भारत से काठमांडू की उड़ानें बंद
Latest Stories

MOFS ने चुने ग्रोथ के पॉवरहाउस 10 स्टॉक्स, मिलेगा 12 से 18 महीने में 11 से 24% तक रिटर्न का बनाने का मौका

Morgan Stanley आदित्य बिड़ला ग्रुप की इन कंपनियों पर लट्टू, रेटिंग बढ़ाई, 44% तक का धांसू टारगेट

सरकारी कंपनियों का बाजार से बाहर निकलना हुआ आसान, सेबी ने बदले डीलिस्टिंग नियम
