9200 फीसदी का जोरदार रिटर्न देने वाले शेयर में 58 दिनों से लग रहा अपर सर्किट, इतने रुपये पहुंच गई स्टॉक की कीमत
Colab Platforms Stock: इस स्मॉलकैप शेयर ने लगातार 58 कारोबारी सत्रों में अपर सर्किट लिमिट को हिट किया है. डायवर्सिफाइड टेक कंपनी, कोलाब प्लेटफॉर्म्स ने हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म फर्म इंडियावनऑनलाइन के अधिग्रहण की घोषणा की है.

Colab Platforms Stock: मंगलवार 9 सितंबर को बीएसई पर कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयर की कीमत 2 फीसदी बढ़कर 93.05 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई. इस स्मॉलकैप शेयर ने लगातार 58 कारोबारी सत्रों में अपर सर्किट लिमिट को हिट किया है. डायवर्सिफाइड टेक कंपनी, कोलाब प्लेटफॉर्म्स ने हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म फर्म इंडियावनऑनलाइन के अधिग्रहण की घोषणा की है. कोलाब प्लेटफॉर्म्स ने कहा कि उसने तेजी से बढ़ती डिजिटल प्लेटफॉर्म और टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी इंडियावनऑनलाइन (इंडियावन) में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक नॉन-बाइंडिंग टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं.
कंपनी का विजन
कंपनी ने 6 सितंबर को एक रेगुलेटर फाइलिंग में कहा कि यह अधिग्रहण कोलाब की महत्वाकांक्षा को स्पष्ट करता है, जो खेल, ईस्पोर्ट्स और अब डिजिटल टेक प्लेटफार्मों में एक मजबूत ग्रोथ कंपनी बनने की है.
तेजी से बढ़ते सेक्टर्स में एंट्री
कोलैब प्लेटफॉर्म्स के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत सिंह ने कहा, ‘ यह एग्रीमेंट कोलैब प्लेटफॉर्म्स के लिए एक परिवर्तनकारी छलांग है. इंडियावनऑनलाइन के साथ हम भारतीय अर्थव्यवस्था के सबसे तेजी से बढ़ते सेक्टर्स में से एक में प्रवेश कर रहे हैं. इंडियावन के उत्पाद इनोवेशन के साथ हमारे पैमाने, विश्वसनीयता और विविध उपस्थिति का कॉम्बिनेशन हमें महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल करने और कोलैब को भारत के डिजिटल भविष्य में एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में स्थापित करने में सक्षम बनाएगा.’
स्टॉक ने दिया है जोरदार रिटर्न
कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयर की कीमत में जोरदार ग्रोथ हुई है और इसने अलग-अलग समय अवधी में कई गुना रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में इस स्मॉलकैप शेयर में 48 फीसदी और पिछले तीन महीनों में 167 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
साल-दर-साल (YTD) आधार पर, कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयर की कीमत में 502 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 1,190 फीसदी की जोरदार तेजी आई है. पिछले पांच साल में कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयर की कीमत ने लगभग 9,200 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
कोलाब प्लेटफॉर्म्स का शेयर बीएसई पर 2 फीसदी के अपर सर्किट 93.05 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Morgan Stanley आदित्य बिड़ला ग्रुप की इन कंपनियों पर लट्टू, रेटिंग बढ़ाई, 44% तक का धांसू टारगेट

सरकारी कंपनियों का बाजार से बाहर निकलना हुआ आसान, सेबी ने बदले डीलिस्टिंग नियम

मार्केट में उतरी नई कंपनी पर MOFSL बुलिश, ब्रोकरेज ने कहा- अभी है खरीदने का मौका; 30 फीसदी उड़ान भरेगा शेयर
