GST रिफॉर्म के ऐलान का असर! अगस्त 2025 में ऑटो खुदरा बिक्री 2.8% बढ़ी; फिर भी उम्मीद से कम रही बढ़ोतरी
अगस्त 2025 में भारत के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बिक्री 2.84 फीसदी बढ़ी, लेकिन यह बढ़ोतरी उम्मीद से कम रही. पैसेंजर कारों की बिक्री 3,23,256 थी. यह पिछले साल से 0.93 फीसदी ज्यादा लेकिन पिछले महीने से 1.63 फीसदी कम है. ओणम और गणेश चतुर्थी के कारण शुरू में बिक्री अच्छी रही, लेकिन बाद में भारी बारिश और बाढ़ ने शोरूम में ग्राहकों की संख्या घटा दी.

Auto retail sales up in August: अगस्त 2025 में भारत के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बिक्री 2.84 फीसदी बढ़ी, लेकिन यह बढ़ोतरी उम्मीद से कम रही. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, कुल 19.64 लाख वाहन बिके. यह पिछले साल की तुलना में थोड़ा ज्यादा है, लेकिन पिछले महीने के मुकाबले लगभग बराबर. लोग गाड़ियां खरीदने के लिए उत्सुक थे, लेकिन नए GST 2.0 नियम के कारण कई लोगों ने खरीदारी टाल दी. HT के हवाले से FADA के अध्यक्ष सी.एस. विग्नेश्वर ने कहा, “लोगों ने गाड़ियों के बारे में बहुत पूछताछ की, लेकिन खरीदारी कम हुई. कई ग्राहक GST 2.0 के लागू होने का इंतजार कर रहे थे.”
पैसेंजर कार
पैसेंजर कारों की बिक्री 3,23,256 थी. यह पिछले साल से 0.93 फीसदी ज्यादा लेकिन पिछले महीने से 1.63 फीसदी कम है. ओणम और गणेश चतुर्थी के कारण शुरू में बिक्री अच्छी रही, लेकिन बाद में भारी बारिश और बाढ़ ने शोरूम में ग्राहकों की संख्या घटा दी. लोग SUV और सेडान गाड़ियों में रुचि दिखा रहे थे, लेकिन GST के नए नियमों का इंतजार करने के कारण खरीदारी कम हुई. इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का स्टॉक डीलरों के पास 56 दिन तक रहा, जिससे बिक्री और धीमी हुई.
टू-व्हीलर (बाइक और स्कूटर)
टू-व्हीलर की बिक्री 13,73,675 रही. यह पिछले साल से 2.18 फीसदी ज्यादा और पिछले महीने से 1.34 फीसदी ज्यादा है. स्कूटर की मांग अच्छी रही, लेकिन उत्तरी राज्यों में भारी बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री को प्रभावित किया. लोग त्योहारों के लिए बुकिंग कर रहे हैं, और सितंबर-अक्टूबर में डिलीवरी बढ़ने की उम्मीद है. विग्नेश्वर ने कहा, “गांवों में खेती और मानसून से मांग जुड़ी है. GST 2.0 से कीमतें एकसमान होंगी, जिससे टू-व्हीलर की बिक्री में तेजी आएगी.”
कमर्शियल वाहन (ट्रक और बस)
कमर्शियल वाहनों की बिक्री 75,592 रही. यह पिछले साल से 8.55 फीसदी ज्यादा लेकिन पिछले महीने से 1.11 फीसदी कम है. छोटे और मध्यम ट्रकों की मांग अच्छी थी, लेकिन भारी ट्रकों की बिक्री GST 2.0 के इंतजार में रुकी. विग्नेश्वर ने कहा, “GST 2.0 से नियम आसान होंगे, और त्योहारों के समय मांग बढ़ेगी.”
थ्री-व्हीलर (ऑटो और ई-रिक्शा)
थ्री-व्हीलर की बिक्री 1,03,105 रही. यह पिछले साल से 2.26 फीसदी और पिछले महीने से 7.47 फीसदी कम है. पैसेंजर ऑटो की मांग ठीक रही, लेकिन ई-रिक्शा की बिक्री 16.6 फीसदी घटी. विग्नेश्वर ने कहा, “ई-रिक्शा को बढ़ाने के लिए नई नीतियों और वित्तीय मदद की जरूरत है.”
ये भी पढ़े: Mahindra की तरफ से आई खुशखबरी! GST रिफॉर्म से ग्राहकों को सीधा लाभ, कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती
Latest Stories

इस कंपनी की कारें 20 लाख तक हुई सस्ती, Nissan ने भी ₹1 लाख तक घटाए गाड़ियों के भाव

सस्ती हो गईं Royal Enfield की Bikes, जानें सबसे कम कीमत वाली कौन और अब कितने में मिलेगी बुलेट

55,000 की स्कूटर और नंबर प्लेट 15 लाख रुपये की, इस राज्य में मनचाहे नंबर के लिए लाखों लुटा रहे लोग
