22 सितंबर से ये SUV बन जाएगी सबसे सस्ती, जानें TATA, Maruti, M&M, Hyndai में कौन बनी हॉट

टॉप ऑटो कंपनियां जैसे टाटा, महिंद्रा, मारुति सुजुकी और हुंडई ने अपनी SUV की कीमतें कम करने का ऐलान किया है. कटौती 52,000 रुपये से लेकर 2.4 लाख रुपये तक है. हम यहां टॉप 4 कंपनियों की SUV की नई कीमतें और पुरानी कीमतों से तुलना बता रहे हैं. सबसे सस्ती SUV कौन सी? आइए विस्तार से जानते है.

कार Image Credit: money9live.com

Cheapest SUV: क्या आप SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं? तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, भारत सरकार ने हाल ही में GST नियमों में बड़ा बदलाव किया है. पहले SUV पर 28 फीसदी GST लगता था. लेकिन अब छोटी SUV पर सिर्फ 18 फीसदी GST लगेगा. ये बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे, जो नवरात्रि से ठीक पहले है. फेस्टिवल सीजन में कार खरीदना अब सस्ता हो गया. इस बदलाव के बाद टॉप ऑटो कंपनियां जैसे टाटा, महिंद्रा, मारुति सुजुकी और हुंडई ने अपनी SUV की कीमतें कम करने का ऐलान किया है. कटौती 52,000 रुपये से लेकर 2.4 लाख रुपये तक है. हम यहां टॉप 4 कंपनियों की SUV की नई कीमतें और पुरानी कीमतों से तुलना बता रहे हैं. सबसे सस्ती SUV कौन सी? आइए विस्तार से जानते है.

टाटा की SUV

टाटा की नेक्सॉन जैसी पॉपुलर SUV अब 1.55 लाख सस्ती हो गई है. पंच भी बजट में बेस्ट ऑप्शन बनी हुई है. टाटा ने कहा कि ये कटौती 22 सितंबर से लागू होंगी. नेक्सॉन अब सबसे वैल्यू फॉर मनी SUV लग रही है.

SUV मॉडलपुरानी कीमत (एक्स-शोरूम, लाख रुपये)कटौती (रुपये)नई कीमत (एक्स-शोरूम, लाख रुपये)
नेक्सॉन15.601.55 लाख तक14.05
हैरियर26.691.40 लाख तक25.29
सफारी27.441.45 लाख तक25.99

महिंद्रा की SUV

महिंद्रा ने भी कीमतें कम कीं और 6 सितंबर से ही फायदा देना शुरू कर दिया. थार रोक्स और XUV700 जैसी मॉडल्स अब और भी किफायती देखने को मिल रही है.

SUV मॉडलपुरानी कीमत (एक्स-शोरूम, लाख रुपये)कटौती (रुपये)नई कीमत (एक्स-शोरूम, लाख रुपये)
थार रॉक्स23.391.33 लाख तक22.06
XUV70025.141.43 लाख तक23.71
स्कॉर्पियो-N25.151.45 लाख तक23.70

मारुति सुजुकी की SUV

मारुति ने छोटी SUV पर सबसे ज्यादा फायदा दिया. ब्रेजा अब 8 लाख से शुरू, जो फैमिली के लिए परफेक्ट. जिम्नी जैसी लग्जरी SUV पर भी राहत. मारुति की SUV सबसे ज्यादा बिकती हैं, और अब ये बदलाव से और पॉपुलर हो जाएंगी.

SUV मॉडलपुरानी कीमत (एक्स-शोरूम, लाख रुपये)कटौती (रुपये)नई कीमत (एक्स-शोरूम, लाख रुपये)
ब्रेजा14.1478,000 तक13.36
Grand Vitara20.521.30 तक18.34

हुंडई की SUV

हुंडई ने सबसे ज्यादा कटौती ट्यूसॉन पर दी (2.4 लाख), लेकिन क्रेटा जैसी हिट SUV भी सस्ती. एक्स्टर बजट SUV में बेस्ट. हुंडई ने कहा कि ये कटौती 22 सितंबर से लागू होंगी.

SUV मॉडलपुरानी कीमत (एक्स-शोरूम, लाख रुपये)कटौती (रुपये)नई कीमत (एक्स-शोरूम, लाख रुपये)
क्रेटा20.9272,145 तक20.20
वेन्यू13.621.23 लाख तक12.39
अलकाजार21.7475,376 तक20.99

ये भी पढ़े: Mahindra की तरफ से आई खुशखबरी! GST रिफॉर्म से ग्राहकों को सीधा लाभ, कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती