इमारतों में ग्लास लगाने वाली कंपनी लाएगी IPO, सेबी के पास फाइल किया पेपर; जानें- कितना कमाती है मुनाफा
Glass Wall Systems IPO: कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए मंजूरी मिल रही है. कंपनियां पेपर दाखिल कर रहीं, मंजूरी मिल रही है और वो दलाल स्ट्रीट की रेस में शामिल हो रही हैं. इसी कड़ी में ग्लास वॉल सिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास डॉक्यूमेंट्स फाइल किए हैं.

Glass Wall Systems IPO: इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के बाजार इन दिनों खूब हलचल है. एक के बाद एक छोटी-बड़ी कंपनियां अपना पब्लिक ऑफर ला रही हैं. लगातार खुल रहे पब्लिक इश्यू से आईपीओ का बाजार गुलजार है. सेबी से भी लगातार कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए मंजूरी मिल रही है. कंपनियां पेपर दाखिल कर रहीं, मंजूरी मिल रही है और वो दलाल स्ट्रीट की रेस में शामिल हो रही हैं. इसी कड़ी में ग्लास वॉल सिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास डॉक्यूमेंट्स फाइल किए हैं.
आईपीओ का साइज
ग्लास वॉल सिस्टम्स (इंडिया) फेसेड सिस्टम्स (बड़ी इमारत की सामने से दिखाई देने वाली दीवार ग्लास की दीवार) बनाती और इंस्टॉल करती है. सोमवार को कंपनी ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा किए हैं. प्रस्तावित आईपीओ में 60 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर्स व इन्वेस्टर्स इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड आईआईए और विस्ट्रा आईटीसीएल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा 4.02 करोड़ शेयरों का ऑफर सेल (OFS) किया जाएगा. जैसा कि ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में बताया गया है.
पैसे का क्या करेगी कंपनी?
मुंबई बेस्ड इस कंपनी ने शुक्रवार को दाखिल अपने ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स में कहा कि फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग महाराष्ट्र स्थित अपने विले भागड़ प्लांट में नियोजित बैकवर्ड इंटीग्रेशन के हिस्से के रूप में जीपीयू परियोजना की स्थापना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
ग्लास वॉल सिस्टम्स भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में एक प्रीमियम फेसेड सिस्टम्स सॉल्यूशन और फेनेस्ट्रेशन प्रोवाइडर है. दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, कंपनी ने 31 मार्च 2025 तक 150 से अधिक परियोजनाएं पूरी कर ली हैं.
कंपनी के प्रोडक्ट्स
कंपनी अलग-अलग प्रकार के नए और अनुकूलित उत्पाद प्रदान करती है, जिनमें कर्टेन वॉल फेसेड, स्टोरफ्रंट वॉल फेसेड, फ़्रेमलेस फेसेड, लक्जरी खिड़कियां, दरवाजे, स्काईलाइट्स और पार्टीशन सिस्टम शामिल हैं. इसके प्रमुख ग्राहकों में बागमाने, के. रहेजा और प्रेस्टीज शामिल हैं. कंपनी की प्राइमरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट विले भागड़ महाराष्ट्र में स्थित है, जिसकी स्थापित क्षमता 31 मार्च, 2025 तक 140 पैनल प्रति माह है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय मोर्चे पर, ग्लास वॉल सिस्टम्स का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2025 के दौरान 44 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑपरेशनल रेवेन्यू 245 करोड़ रुपये रहा. 31 अगस्त 2025 तक, कंपनी की घरेलू फेसेड सॉल्यूशन ऑर्डर बुक 422 करोड़ रुपये की थी, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेसेड प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए 135.4 करोड़ रुपये का बकाया ऑर्डर था. आईआईएफएल कैपिटल और मोतीलाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

₹3627 करोड़ का ऑर्डर बुक! 41 प्रोजेक्ट हो चुके हैं पूरे, अब ₹450 करोड़ IPO के लिए SEBI के पास पहुंची ये इंफ्रा कंपनी

दुबई से लेकर सिंगापुर तक फैला है बिजनेस, सब्सक्रिप्शन से पहले रफ्तार में GMP, ₹1900 करोड़ जुटाएगी कंपनी

हाई डिमांड में Airfloa Rail IPO; 1.50 लाख के मुनाफे का संकेत, निवेश से पहले GMP के साथ जान लें 4 रिस्क
