हाई डिमांड में Airfloa Rail IPO; 1.50 लाख के मुनाफे का संकेत, निवेश से पहले GMP के साथ जान लें 4 रिस्क

कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. GMP के मुताबिक इसके निवेशकों को इसकी लिस्टिंग से 150000 का फायदा हो सकता है. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 133–140 रुपये प्रति शेयर रखा है. अगर अपर प्राइस 140 में आज का GMP जोड़ें, तो शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 290 रुपये प्रति शेयर बनता है.

100 फीसदी पार पहुंचा इस आईपीओ का GMP. Image Credit: Canva

Airfloa Rail Technology IPO: Airfloa Rail Technology का IPO निवेशकों के लिए इस हफ्ते खुलने जा रहा है. कंपनी करीब 91.10 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 0.65 करोड़ नए शेयर जारी करेगी. यह इश्यू 11 सितंबर 2025 को खुलेगा और 15 सितंबर 2025 को बंद होगा, जबकि अलॉटमेंट 16 सितंबर को और लिस्टिंग 18 सितंबर को BSE SME पर होगी. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू में निवेश के लिए लॉट साइज 1,000 शेयर रखा गया है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश की रकम 2.80 लाख रुपये (2,000 शेयर) होगी. आईपीओ खुलने से पहले इसका GMP बंपर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. GMP की मानें तो निवेशकों को इसकी लिस्टिंग से 150000 का फायदा हो सकता है. हालांकि इसमें कुछ रिस्क भी है जिसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है.

क्या चल रहा GMP?

इंवेस्टरगेन के मुताबिक, 8 सितंबर 2025, सुबह 9:31 बजे तक Airfloa Rail Technology SME IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 150 रुपये है. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 133–140 रुपये प्रति शेयर रखा है. अगर अपर प्राइस 140 में आज का GMP जोड़ें, तो शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 290 रुपये प्रति शेयर बनता है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 107.14 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है. हालांकि ये अनुमान है, जरुरी नहीं है कि ऐसा होते दिखे. यह सिर्फ एक अनुमान है.

क्या है रिस्क?

कंपनी के RHP के मुताबिक-

  • कंपनी के ज्यादातर ऑर्डर इंडियन रेलवे से टेंडर के जरिए आते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं कि कंपनी के बिड हर बार चुने ही जाएं अगर कॉन्ट्रैक्ट्स हमें नहीं मिलते तो कंपनी के बिजनेस की ग्रोथ और कमाई पर असर पड़ सकता है.
  • कंपनी का बिजनेस और रेवेन्यू काफी हद तक इंडियन रेलवे पर निर्भर है अगर रेल मंत्रालय कोई नई पॉलिसी लाता है या पुराने कॉन्ट्रैक्ट्स को बदलता रोकता या कैंसिल करता है तो इसका सीधा असर कंपनी के बिजनेस और ऑपरेशंस पर पड़ सकता है.
  • कंपनी काम में स्टील एल्युमिनियम जैसे रॉ मटेरियल का ज्यादा इस्तेमाल होता है अगर इनकी कीमतें बढ़ती हैं तो हमारी लागत बढ़ेगी और प्रॉफिट घट सकता है.
  • कंपनी एक सब्सिडियरी कंपनी भी उसी तरह का बिजनेस करती है जैसा कंपनी करती है. ऐसे में कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट यानी आपसी टकराव की स्थिति बन सकती है जो बिजनेस पर नेगेटिव असर डाल सकती है.

कुछ अहम जानकारी ( टेंटेटिव)

विवरणजानकारी
IPO की तारीख11 सितम्बर 2025 से 15 सितम्बर 2025
लिस्टिंग डेट18 सितंबर
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹133 से ₹140 प्रति शेयर
लॉट साइज1,000 शेयर
सेल टाइपफ्रेश कैपिटल
कुल इश्यू साइज65,07,000 शेयर (₹91.10 करोड़ तक)
मार्केट मेकर के लिए रिजर्व3,26,000 शेयर (₹4.56 करोड़ तक) गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्रा. लि.
पब्लिक को ऑफर61,81,000 शेयर (₹86.53 करोड़ तक)
इश्यू टाइपबुक बिल्डिंग IPO
लिस्टिंगBSE SME
शेयर होल्डिंग (प्री इश्यू)1,74,62,954 शेयर
शेयर होल्डिंग (पोस्ट इश्यू)2,39,69,954 शेयर
सोर्स-इंवेस्टरगेन

बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR Capital Advisors Pvt. Ltd., रजिस्ट्रार Kfin Technologies Ltd. और मार्केट मेकर Giriraj Stock Broking Pvt. Ltd. है.

क्या करती है कंपनी?

एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी लिमिटेड की शुरुआत दिसंबर 1998 में हुई थी. कंपनी भारतीय रेलवे के रोलिंग स्टॉक के लिए कंपोनेंट्स बनाती है और इसके प्रोडक्शन यूनिट्स इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और अन्य कोच फैक्ट्रियों में काम करते हैं. यह कंपनी रेलवे के लिए रोलिंग स्टॉक कंपोनेंट्स और इंटीरियर प्रोजेक्ट्स तैयार करती है और साथ ही एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए भी जटिल और अहम पुर्जे बनाती है. कंपनी ने अब तक श्रीलंका DEMU, मेनलाइन कोचेज़, आगरा-कानपुर मेट्रो, RRTS, विस्ताडोम कोचेज़ और ट्रेन-18 वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए पुर्जों का निर्माण और इंटीरियर प्रोजेक्ट्स को मैनेज किया है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.