Digital Life Certificate for Pensioners: पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा आसान
अब तक पेंशनर्स हर साल अपना लाइफ सर्टिफिकेट फिजिकल फॉर्म में बैंक या सरकारी दफ्तर जाकर जमा करते थे. लंबी लाइनें, बढ़ती उम्र की दिक्कतें और कई बार सिर्फ एक document के लिए पूरा दिन बर्बाद. अगर आपके घर में भी कोई पेंशनर मौजूद है, तो आप इस परेशानी से जरूर वाकिफ होंगे. लेकिन अब आपके लिए एक खुशखबरी है. क्यूंकि सरकार ने पेंशनर्स की इस बड़ी अड़चन को दूर करने के लिए अब एक बड़ा कदम उठाया है.
अब आपका लाइफ सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन मिलेगा. सरकार और देश भर के बैंक मिलकर DLC यानी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 4.0 शुरू करने जा रहें हैं. इस मुहिम के अंदर देश के 1600 जिलों और sub-divisional headquarters में खास कैंप लगाए जाएंगे, ताकि बुज़ुर्गों को बार-बार बैंक के चक्कर न काटने पड़ें.