PM जनधन योजना के 26% अकाउंट हुए Inactive, जानिए क्यों बढ़ रही है निष्क्रिय खातों की संख्या?

प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खुले बैंक खातों में से बड़ी संख्या अब निष्क्रिय हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर 2025 तक जनधन खातों में 26% अकाउंट Inactive हो गए हैं, जो पिछले साल 21% थे. RBI के नियमों के अनुसार अगर किसी खाते में दो साल तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता है तो उसे निष्क्रिय माना जाता है. इस साल 30 सितंबर तक KYC पूरी करने की डेडलाइन थी, जिसे पूरा न करने वालों के अकाउंट प्रभावित हुए हैं. सरकारी बैंकों में कुल 54.55 करोड़ PMJDY अकाउंट्स में से करीब 14.28 करोड़ अब Inactive हैं. इनमें बैंक ऑफ इंडिया में सबसे ज्यादा 33%, यूनियन बैंक में 32% और SBI में 25% अकाउंट्स निष्क्रिय हैं. प्रधानमंत्री जनधन योजना का मकसद गरीब और ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है. जीरो बैलेंस पर खुलने वाले इन खातों में सेविंग्स, बीमा, पेंशन और ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि KYC अपडेट और नियमित ट्रांजैक्शन से खाते दोबारा एक्टिव किए जा सकते हैं.