आधार अपडेट में हो गया बड़ा चेंज, UIDAI ने जारी की ल‍िस्‍ट

अगर आप नया Aadhaar Card बनवाने जा रहे हैं या फिर पुराने Aadhaar Card में नाम, एड्रेस या Date of Birth में बदलाव कराना है तो पहले इस वीड‍ियो को जरूर देख‍िएगा क्‍योंक‍ि UIDAI ने Aadhaar Card के ल‍िए नियमों में बड़ा बदलाव कर द‍िया है. UIDAI ने Aadhaar Card से जुड़े प्रोसेस को और ट्रांसपेरेंट और आसान बनाने के लिए New Documents List जारी की है. UIDAI का मकसद है कि हर नागरिक का Aadhaar Data सटीक, अपडेटेड और वैरिफाइड हो ताकि सरकारी स्‍कीम्‍स का बेन‍िफ‍िट सही व्यक्ति को मिल सके लेक‍िन अब सवाल ये है क‍ि Identity, Address और Date of Birth Update करने के लिए कौन-कौन से Documents जरूरी होंगे? कौन लोग फ्री में Online Aadhaar Card Update कर सकते हैं और कब तक कर सकते हैं? तो चल‍िए इन नए न‍ियमों के बारे में ड‍िटेल में Money9 की वीड‍ियो में समझने की कोशिश करते हैं-