Corporate FD: बैंक FD से ज्यादा रिटर्न दे रही हैं ये कंपनियां, जान लीजिए कितना होगा फायदा
Fixed Deposit को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है, लेकिन बैंकों में मिलने वाला इंटरेस्ट रेट अब काफी कम हो गया है. यही कारण है कि कई निवेशक अब Corporate Fixed Deposit की ओर रुख कर रहे हैं. बड़ी कंपनियां भी अपने लिए फंड जुटाने का आसान ऑप्शन मानकर FD ऑफर कर रही हैं. कंपनियों के लिए फायदा यह है कि उन्हें बैंकों या बाजार से कर्ज लेने की बजाय सीधे निवेशकों से पैसा मिल जाता है. इससे उन्हें पूंजी जुटाने में आसानी होती है और ब्याज दरों पर लचीलापन भी रहता है. वहीं निवेशकों को बैंक FD की तुलना में ज्यादा ब्याज रिटर्न मिलने का मौका मिलता है. हालांकि, इसमें जोखिम भी है. बैंक FD पर सरकार की गारंटी होती है, लेकिन Corporate FD में ऐसा नहीं है. अगर कंपनी फॉइनेंशियल संकट में आती है तो निवेशकों का पैसा फंस सकता है. इसलिए Corporate FD में निवेश से पहले कंपनी की रेटिंग और फॉइनेंशियल स्थिति को जरूर देखना चाहिए.