पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड EMI: कौन है ज्यादा फायदेमंद और जेब पर रहेगा हल्का?

अगर अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो ज्यादातर लोग दो ऑप्शन सोचते हैं, क्रेडिट कार्ड EMI या पर्सनल लोन. दोनों ही आसान लगते हैं, लेकिन इनके बीच बड़ा फर्क है. पर्सनल लोन में ब्याज दर आमतौर पर 10% से 18% सालाना होती है, जबकि क्रेडिट कार्ड EMI पर यह 18% से 36% तक जा सकती है. यानी अगर आप ₹1 लाख का खर्च करते हैं, तो क्रेडिट कार्ड EMI पर ब्याज पर्सनल लोन के मुकाबले लगभग दोगुना पड़ सकता है. साथ ही, पर्सनल लोन में फिक्स्ड टेन्योर और स्थिर EMI होती है, जिससे खर्च का अंदाजा पहले से लगाया जा सकता है. दूसरी ओर, क्रेडिट कार्ड EMI में प्रोसेसिंग फीस और हिडन चार्जेज अक्सर ज्यादा होते हैं. इसलिए अगर बड़ी रकम की जरूरत है और रिपेमेंट का प्लान तय है, तो पर्सनल लोन ज्यादा कोस्ट-इफेक्टिव साबित होता है. वहीं, छोटी जरूरतों के लिए क्रेडिट कार्ड EMI सुविधाजनक रह सकती है.