EPFO Update: अब Digital Life Certificate बनेगा फ्री, घर बैठे बनेगा Pension Proof, EPFO का बड़ा ऐलान
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देश के करोड़ों पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है. अब Digital Life Certificate यानी ‘Jeevan Pramaan’ बनवाने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, क्योंकि इसका पूरा खर्च अब EPFO खुद वहन करेगा. पहले यह सेवा बैंक या पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध थी, जहां सर्टिफिकेट बनवाने के लिए शुल्क देना पड़ता था. लेकिन अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की साझेदारी में EPFO ने यह सेवा पूरी तरह फ्री कर दी है. इस नई सुविधा से वरिष्ठ नागरिकों को अब बैंक या दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. वे अपने घर बैठे ही बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए Digital Life Certificate बनवा सकेंगे.
पेंशनर्स को सर्टिफिकेट बनने के बाद एक कन्फर्मेशन SMS भी मिलेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि उनकी पेंशन में कोई रुकावट नहीं आएगी. यह कदम प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया और ‘Ease of Living’ मिशन को आगे बढ़ाने वाला है, क्योंकि इससे सरकारी प्रक्रियाएं और भी सरल और पारदर्शी बनेंगी. विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहल खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पेंशनर्स के लिए गेमचेंजर साबित होगी, जिन्हें अब बैंक या ई-मित्र सेंटर तक नहीं जाना पड़ेगा. EPFO और IPPB की यह साझेदारी देश में डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है.