जानें क्या हैं टैक्स बचाने का लीगल जुगाड़! Capital Gains Tax कैसे बचाएं?
क्या आप जानते हैं कि 2024 के बजट के बाद आप अपने 12% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) को कानूनी तरीके से बचा सकते हैं? अगर आपने प्रॉपर्टी, सोना या शेयर बेचकर मुनाफा कमाया है, तो आयकर अधिनियम की धारा 54 और 54F आपके काम आ सकती हैं. इन धाराओं के तहत आप अपने पूंजीगत लाभ को दोबारा निवेश करके टैक्स से राहत पा सकते हैं.
उदाहरण के लिए, अगर आपने कोई घर बेचकर नया घर खरीदा है या निर्माण कराया है, तो धारा 54 के तहत टैक्स नहीं देना पड़ेगा. वहीं, धारा 54F तब लागू होती है जब आपने कोई अन्य पूंजीगत संपत्ति जैसे सोना या शेयर बेचकर घर में निवेश किया हो. हालांकि, कुछ शर्तें और समयसीमा तय हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है. इस वीडियो में जानिए कि कैसे इन दोनों सेक्शनों का समझदारी से इस्तेमाल कर आप लाखों रुपये का टैक्स बचा सकते हैं और अपने निवेश को और प्रभावी बना सकते हैं.