EPFO ने ज्यादा पेंशन के 98.5 फीसदी आवेदनों का किया निपटारा, फिर भी नहीं मिल रहा फायदा, जानें पूरी कहानी
EPFO की तरफ से ज्यादा पेंशन को लेकर मांगे गए आवेदनों में से 98.5 फीसदी का निपटारा किया जा चुका है. यह जानकारी श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने सोमवार, 21 जुलाई, 2025 को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि EPFO को अब तक 15 लाख ‘हायर वेज पेंशन’ के आवेदन मिले हैं, जिनमें से की 98.5 फीसदी एप्लिकेशन्स को प्रोसेस किया जा चुका है. इसके साथ ही बताया कि इन 15 लाख एप्लिकेशन्स में से 11 लाख से ज्यादा को रिजेक्ट किया गया है. फिलहाल EPFO के पास केवल 21,995 एप्लिकेशन्स ही पेडिंग हैं. संसद में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 15 लाख में सिर्फ 3.79 लाख आवेदनों को हायर वेज पेंशन के लिए स्वीकार किया गया है. इस वीडियो में जानते हैं कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आवेदन रिजेक्ट क्यों हो रहे हैं. आखिर आवेदन के समय वे कौनसी गलतियां हैं, जिनकी वजह से ज्यादा पेंशन की उम्मीद टूट रही है.