कैसे पता चले कि आपके PAN का हुआ है गलत इस्तेमाल? यहां देखें स्टेप बाय स्टेप
हर महीने की सैलरी से हमारी EMI कट रही हो. क्रेडिट कार्ड लिमिट कम हो गई हो या अचानक बैंक से कॉल आए कि आपने कोई नया लोन लिया है. लेकिन आपने तो ऐसा कुछ किया ही नहीं! तब आपके होश उड़ सकते हैं. ऐसे में आप सोच में पड़ जाते है की ये क्या हुआ. क्यूकि आपने तो ऐसा कुछ किया नहीं हैं.आजकल यही हो रहा है. लोग हैरान हैं कि बिना किसी आवेदन के उनके नाम पर लोन कैसे पास हो गया. इसके पीछे जो सबसे बड़ी वजह है वो है आपका PAN कार्ड का गलत इस्तेमाल. वो छोटा सा कार्ड जो हर फॉर्म में भरना होता है. KYC में देना होता है. बैंक से लेकर सिम कार्ड तक हर जगह मांगा जाता है. अगर उसका दुरुपयोग हो जाए, तो आपकी पूरी financial life उलझ सकती है.