50 रुपये का सिक्का नहीं आएगा! सरकार ने कोर्ट में दी सफाई, जानिए वजह

भारत में ₹50 का सिक्का लाने की उम्मीद पर ब्रेक लग गया है. वित्त मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट में साफ कर दिया है कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. मंत्रालय ने कहा कि भारतीय लोग पहले से ही ₹10 और ₹20 जैसे भारी सिक्कों को ज्यादा पसंद नहीं करते. RBI के 2022 के सर्वे में भी यह बात सामने आई थी कि सिक्कों का वजन, साइज और पहचान की कमी उन्हें यूजर-फ्रेंडली नहीं बनाती. यह मामला हाईकोर्ट में एडवोकेट रोहित डांड्रियाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान सामने आया. उन्होंने दलील दी कि ₹50 के नोट्स में टैक्टाइल फीचर्स नहीं हैं, जिससे दृष्टिबाधित (visually impaired) लोगों को पहचानने में मुश्किल होती है. डांड्रियाल का कहना है कि ₹50 का सिक्का accessibility को बेहतर बना सकता है. सरकार ने कोर्ट को यह भी बताया कि फिलहाल मौजूदा सिक्कों और नोट्स में सुधार पर ध्यान दिया जा रहा है. देखें पूरी वीडियो…