Hidden Bank Charges: बैंक कुछ भी नहीं देते फ्री, जानें किन सेवाओं के नाम पर कट रहे खाते से पैसे?
अक्सर बैंकों के प्रतिनिधियों की तरफ से ग्राहकों के सामने कई तरह की फ्री सेवाओं के दावे किए जाते हैं. लेकिन, असल में बैंक आपको कुछ भी फ्री नहीं देते हैं. कई बार बैंक बताकर वसूली करते हैं, तो कई बार हिडन चार्जेज के तौर पर यह वसूली होती है. अब 15 अगस्त 2025 से बैंकिंग करना और महंगा हो जाएगा. अब पासबुक अपडेट, एटीएम ट्रांजैक्शन, IMPS ट्रांसफर, SMS अलर्ट और चेकबुक जैसी सामान्य सेवाओं पर भी शुल्क वसूला जाएगा. देश के प्रमुख बैंक SBI, HDFC, ICICI और Axis Bank ने अपनी कई तरह सेवाओं पर फ्री लिमिट भी घटा दी है. इसके अलावा कई अतिरिक्त शुल्क भी लागू कर दिए हैं. वहीं, SBI ने घोषणा की है कि IMPS ट्रांजैक्शन पर भी शुल्क लगाया जाएगा. इसके अलावा ATM से कैश निकालने पर अब ग्राहकों को 23 रुपये और GST देना होगा. इसके अलावा, कैश डिपॉजिट पर भी सीमित मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद 50 से 150 रुपये तक का शुल्क लगेगा. इस वीडियो में जानते हैं बैंक किन सेवाओं के नाम पर पैसे काटते हैं?