Bank Deposit vs MF: बैंकों में जमा से ज्यादा Mutual Funds में Investment? SIP बंद करे या चालू रखें?
शेयर बाजार की अस्थिरता के बावजूद म्यूचुअल फंड निवेशकों का भरोसा जीत रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, बीते साल म्यूचुअल फंड में जमा धनराशि ने बैंक डिपॉजिट की वृद्धि दर को पीछे छोड़ दिया. म्यूचुअल फंडों में निवेश बढ़ने का कारण बेहतर रिटर्न और टैक्स लाभ माना जा रहा है.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अनुसार, साल 2024 की शुरुआत में म्यूचुअल फंड उद्योग का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 50 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. खुदरा निवेशकों के बीच SIP (Systematic Investment Plan) की लोकप्रियता बढ़ी है, जिससे बाजार में स्थिरता बनी हुई है.
एक्सपर्ट का मानना है कि म्यूचुअल फंड निवेश की आदतों में बदलाव लाकर लॉन्ग-टर्म ग्रोथ में मदद कर रहे हैं, जिससे यह बैंक डिपॉजिट का बड़ा विकल्प बनता जा रहा है.म्यूचुअल फंडों में निवेश के आकंड़े क्या कहते है. इसके अलावा म्यूचुअल फंडों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों को आसान भाषा में समझेंगे. इस रिपोर्ट में.