EPFO अकाउंट से जुड़ा हर काम अब घर बैठे करें, जानें UAN एक्टिवेशन और KYC अपडेट का आसान तरीका
EPFO अकाउंट से जुड़ी कई ज़रूरी प्रक्रियाएं अब आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए EPFO के मेंबर पोर्टल पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होते हैं. सबसे पहले आपको UAN एक्टिवेट करना होगा. UAN एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है, जिससे आपके सभी PF अकाउंट जुड़ते हैं. एक्टिवेट करने के लिए EPFO के पोर्टल (unifiedportal-mem.epfindia.gov.in) पर जाएं, ‘Activate UAN’ पर क्लिक करें, और मांगी गई जानकारी जैसे UAN, आधार, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर भरें. OTP के ज़रिए UAN एक्टिवेट हो जाएगा और पासवर्ड SMS से मिल जाएगा.
UAN एक्टिवेशन के बाद अगला कदम KYC अपडेट करना है. इसके लिए लॉगिन कर ‘Manage’ > ‘KYC’ पर जाएं. यहां आप बैंक, पैन और आधार की जानकारी भर सकते हैं. डॉक्यूमेंट अपलोड करने की ज़रूरत नहीं होती अगर जानकारी ऑनलाइन वेरीफाई हो जाए. आपका अपडेट कंपनी अप्रूव करेगी. इस तरह बिना किसी एजेंट की मदद के EPFO से जुड़े काम आप खुद ही कर सकते हैं.