NPS से कब निकाल सकते हैं पैसे?


लोगों को पैसे की जरूरत हमेशा लगी रहती है. आदमी जब तक नौकरी करता है तब तक तो उसे तनख्वाह मिलती रहती है लेकिन रिटायर होने के बाद का काम कैसे चलेगा? इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प नेशनल पेंशन स्कीम है. रिटायरमेंट के लिए फंड जमा करने का एक बेहतर जरिया है नेशनल पेंशन सिस्‍टम यानी NPS. आप इसमें एक निश्चित अंतराल पर पैसे जमा करते हैं. लेकिन एनपीएस को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी होते हैं. जैसे निवेश के लिए NPS का ही चयन क्‍यों? नेशनल पेंशन स्‍कीम से कब-कब निकाल सकते हैं? किस काम के लिए की जा सकती है निकासी? आंशिक निकासी के लिए क्या हैं PFRDA के नियम? NPS खाते से मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने से क्यों बचना चाहिए? इस वीडियो में हम आपको इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब देंगे. आइए जानते हैं असल में क्या है एनपीएस से पैसे निकालने के नियम व शर्ते.