DBT पर हो रहा है बड़ा खेल CAG का खुलासा, क्या सही जगह नहीं पहुंच रहा है पैसा?
CAG की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं में भेजा जा रहा पैसा हर बार सही और पात्र लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि LPG subsidy, किसान सहायता योजनाओं और सामाजिक पेंशन जैसी स्कीम्स में पात्रता और पहचान सत्यापन की प्रक्रिया कमजोर पाई गई है. कई मामलों में लाभार्थियों का डेटा अपडेट नहीं था, जिससे अपात्र या निष्क्रिय खातों में भी पैसा ट्रांसफर होता रहा.
JAM Trinity को DBT की रीढ़ माना जाता है, लेकिन CAG ने इसमें भी खामियां उजागर की हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ Jan Dhan accounts लंबे समय से निष्क्रिय हैं, फिर भी उनमें सरकारी पैसा भेजा जा रहा है. इसके अलावा Aadhaar linkage और मोबाइल नंबर अपडेट न होने के कारण सही ट्रैकिंग और निगरानी संभव नहीं हो पा रही है.
अलग-अलग विभागों के बीच कमजोर समन्वय और केंद्रीकृत, रियल टाइम डेटाबेस की कमी भी एक बड़ी समस्या बताई गई है. CAG का कहना है कि इन खामियों के चलते न सिर्फ योजनाओं का उद्देश्य कमजोर पड़ता है, बल्कि taxpayers पर भी अतिरिक्त बोझ बढ़ता है.