CLSA Report on Vi relief: वोडाफोन आइडिया को इतनी बड़ी राहत देने वाली है सरकार!
ब्रोकरेज फर्म CLSA की एक बड़ी रिपोर्ट में Vodafone Idea को लेकर राहत की उम्मीद जताई गई है. CLSA के मुताबिक, भारत सरकार Vi के AGR यानी Adjusted Gross Revenue बकाया पर आंशिक छूट देने पर विचार कर सकती है. यह छूट मूल रकम पर नहीं, बल्कि ब्याज, पेनल्टी और पेनल्टी पर लगने वाले ब्याज जैसे नॉन-प्रिंसिपल हिस्सों पर हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि AGR बकाया का बड़ा हिस्सा इन्हीं मदों से बना है, जिससे कंपनी पर दबाव काफी बढ़ा हुआ है. CLSA का मानना है कि सरकार AGR भुगतान पर मोराटोरियम को और बढ़ाने के साथ यह राहत पैकेज साल के अंत तक ला सकती है. अगर ऐसा होता है तो Vodafone Idea को बड़ी राहत मिल सकती है और कंपनी की वित्तीय स्थिति कुछ हद तक संभल सकती है. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं.