Post Office Account हो जाएंगे बंद, Post Office का नया नियम; कैसे करें Account Active?
Post Office Account: अगर आपका भी Post Office Saving Account है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. पोस्ट ऑफिस ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत 3 साल तक इनएक्टिव यानी निष्क्रिय पड़े खातों को फ्रीज कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि आप अपने ही पैसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. लेकिन घबराइए मत! इस वीडियो में मैं आपको बताउंगी कि किन खातों पर ये नियम लागू होगा, आपका खाता फ्रीज हो गया तो क्या होगा और सबसे जरूरी – उसे दोबारा एक्टिव कैसे कराएं.
ये भी पढ़े: यूट्यूब पर रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’, देना होगा केवल 99 रुपये, आमिर खान ने निकाला OTT का तोड़