UPI New Rules: 1 अगस्त से बदल जाएंगे GPay, PhonePe, Paytm यूजर्स के नियम, जानें क्या होगा बदलाव
अगर आप Google Pay (GPay), PhonePe, Paytm या किसी अन्य UPI ऐप के जरिए रोजाना डिजिटल पेमेंट करते हैं, तो आपके लिए 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाले नए UPI नियम जानना बेहद जरूरी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI के 7 अहम नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य UPI सर्वर पर बढ़ते लोड को कम करना, लेन-देन की स्पीड को बेहतर बनाना और उपभोक्ता डेटा की सुरक्षा को और मजबूत करना है.
सबसे बड़ा बदलाव Balance Check सुविधा को लेकर किया गया है. अब हर बैंक ग्राहक एक दिन में सिर्फ 10 बार ही UPI ऐप से बैलेंस चेक कर सकेगा. इसके पीछे का मकसद यह है कि बार-बार की बैलेंस चेक रिक्वेस्ट से बैंक सर्वर पर अनावश्यक लोड न पड़े.
दूसरा बड़ा बदलाव AutoPay (eMandate) से जुड़ा है. अब AutoPay रिक्वेस्ट्स सिर्फ सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही प्रोसेस होंगी. यानी देर रात की AutoPay रिक्वेस्ट अब उसी समय प्रोसेस नहीं की जाएगी, जिससे ट्रांजैक्शन फेल होने की संभावना कम हो जाएगी.