RBI UDGAM Portal: अब घर बैठे खोजें अनक्लेम्ड बैंक डिपॉजिट, बिना क्लेम वाला पैसा ऐसे मिलेगा वापस
बहुत से लोगों के बैंक खाते या फिक्स्ड डिपॉजिट समय के साथ डिएक्टिवेट हो जाते हैं. कई बार खाताधारक भूल जाते हैं या परिवार के किसी सदस्य के निधन के बाद रकम का दावा नहीं हो पाता है. पहले ऐसे पैसों की जानकारी पाने के लिए अलग-अलग बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे. इस परेशानी को आसान बनाने के लिए Reserve Bank of India ने UDGAM यानी Unclaimed Deposits Gateway to Access Information पोर्टल लॉन्च किया है.
इस पोर्टल के जरिए कोई भी व्यक्ति अलग-अलग बैंकों में पड़े बिना क्लेम डिपॉजिट की जानकारी एक ही जगह पर देख सकता है. इसमें सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट या अन्य बैलेंस शामिल हैं, जो 10 साल या उससे ज्यादा समय से निष्क्रिय हैं. यूजर को पोर्टल पर जाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर और जरूरी पहचान से जुड़ी जानकारी भरनी होती है. इसके बाद सिस्टम विभिन्न बैंकों में मौजूद संभावित अनक्लेम्ड अमाउंट की जानकारी दिखा देता है.
UDGAM पोर्टल केवल जानकारी देता है. पैसा वापस पाने के लिए संबंधित बैंक में तय प्रक्रिया के तहत क्लेम करना होता है. इससे पारदर्शिता बढ़ती है और लोगों का समय भी बचता है.