SIP हो गई मिस तो लगा SIP से भी ज्यादा जुर्माना
क्या आप जानते हैं कि अगर SIP की auto-debit डेट पर आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस कम है, तो बैंक आपसे ₹300 से ₹600 तक की penalty वसूल सकते हैं? ये चार्ज कई बार आपकी SIP राशि से भी ज्यादा हो सकता है, खासकर अगर SIP ₹500 या उससे कम की हो.
छोटे निवेशकों के लिए ये पेनाल्टी एक बड़ा झटका बन सकती है. जिनकी आय सीमित है, उनके लिए ये extra burden निवेश की आदत को नुकसान पहुंचा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसी पेनाल्टीज को RBI द्वारा रेगुलेट किया जाना चाहिए ताकि रिटेल निवेशकों को प्रोत्साहित किया जा सके और बिना वजह आर्थिक दबाव से बचाया जा सके.
इस वीडियो में जानिए कि ये पेनाल्टी कैसे लगती है, इससे कैसे बचें और क्या समाधान संभव हैं. SIP करने से पहले ये जानकारी जरूर जान लें.